होम / New Movie Shooting of Siddhart Malhotra सिद्धार्त मल्होत्रा और साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि पहुंची दिल्ली शूटिंग के लिए

New Movie Shooting of Siddhart Malhotra सिद्धार्त मल्होत्रा और साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि पहुंची दिल्ली शूटिंग के लिए

• LAST UPDATED : February 26, 2022

इंडिया न्यूज, मुंबई

New Movie Shooting of Siddhart Malhotra : सिद्धार्त मल्होत्रा और साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि पहुंची दिल्ली शूटिंग के लिए

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस राशि खन्ना अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। अब वे अपनी नई फिल्म योद्धा को लेकर सुर्खियों में आ रही है।

 New Movie Shooting of Siddhart Malhotra

इसी दौरान अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। हाल हीं में पता चला कि, एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के साथ मॉस्को में थैंक यू की शूटिंग कर ली है और अब वो अपनी आने वाली फिल्म योद्धा की शूटिंग में व्यस्त हो गई है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे, कि वह पहले से ही मुंबई में शूटिंग कर रही है और अब उनकी टीम दिल्ली जाने के लिए रवाना होगी।

 New Movie Shooting of Siddhart Malhotra

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में रॉ के एजेंट के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म में पाकिस्तान पर किए गए भारत के मिशन की कहानी को दशार्या गया हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी फिल्म मेकर्स के द्वारा कोई भी जानकारी साँझा नहीं की गयी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 11 नबंवर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं।

 New Movie Shooting of Siddhart Malhotra

Also Read: Hrithik Wrote Kill It You on the Poster of Girlfriend Saba : गर्लफ्रेंड सबा के पोस्टर पर ह्रितिक ने लिखा किल इट यू 

Also Read: Karan Johar Gave His Review for Gangubai Kathiawadi करण जौहर ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए दिया अपना रिव्यु

Also Read: New Movie Shooting of Siddhart Malhotra सिद्धार्त मल्होत्रा और साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि पहुंची दिल्ली शूटिंग के लिए

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT