इंडिया न्यूज,(Nitin Manmohan Passed Away): फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। नितिन को 3 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद तबीयत और बिगड़ने के कारण वे पिछले 15 दिनों से वेंटीलेटर पर थे। n उधर, गुरुवार की सुबह नितिन की तबीयत बिगड़ी जिससे उन्होंने अंतिम सांस ली और दम तोड़ दिया।
Veteran filmmaker Nitin Manmohan passes away in Mumbai.
— ANI (@ANI) December 29, 2022
बता दें कि दिग्गज फिल्म निर्माता नितिन मोहन को दिल का दौरा पड़ने के बाद नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नितिन की हालत सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ती जा रही थी। वेंटिलेटर पर रखे जाने के बाद भी नितिन की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और गुरुवार को उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। नितिन मनमोहन के निधन से मनोरंजन जगत में दुख का माहौल है। फैंस समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और सितारे भी पोस्ट कर नितिन को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नितिन मनमोहन, मूवीज के फेमस विलेन मनमोहन के बेटे थे।
नितिन मनमोहन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस की थीं। इनमें बोल राधा बोल’, ‘लाडला’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘आर्मी स्कूल’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘दस’, ‘चल मेरे भाई’, ‘महा-संग्राम’, ‘इंसाफ: द फाइनल जस्टिस’, ‘दीवानगी’, ‘नई पड़ोसन’, ‘अधर्म’, ‘बाघी’, ‘ईना मीना डीका’, ‘तथास्तु’, ‘टैंगो’ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Moong Dal Halwa Recipe: सर्दियों में जरूर बनाये मूंग दाल का हलवा, इस आसान रेसिपी से
यह भी पढ़ें : Hand and Foot Care Tips in Winter: ठंड के कारण आपके हाथ-पैर हो गए हैं काले, तो देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स