इंडिया न्यूज,(Nyasa Devgan reached Siddhivinayak temple): रविवार को अपनी बेटी न्यासा देवगन को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। इस दौरान दोनों को एथनिक आउटफिट में मंदिर के बाहर स्पॉट किया गया। सामने आई तस्वीरों और वीडियो में न्यासा सफेद कुर्ते, सलवार और दुपट्टे में नजर आ रही थीं जबकि काजोल फ्लोरल कुर्ते में और ब्राउन सनग्लासेस में नजर आ रही थीं।
बॉलीवुड के कैमरा पर्सन विरल भयानी ने मां-बेटी के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यासा नारियल और फूलों से सजी पूजा की थाली लिए हुए हैं। माथे पर लगा टीका और खुले बाल उन पर खूब जंच रहे हैं। जबकि काजोल अपनी बेटी के पीछे-पीछे चलती नजर आईं।
न्यासा को एथनिक आउटफिट में देखकर उनके फैन्स हैरान रह गए। वहीं कई फैंस उन्हें इस लुक में देखकर बेहद खुश हैं। जहां कुछ ने उन्हें विभिन्न पार्टियों में उनके ग्लैमरस अवतार के लिए आलोचना की, वहीं कई उन्हें सलवार सूट में देखकर पागल हो गए। एक फैन ने विरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘मुझे ट्रोलिंग की बात समझ नहीं आ रही है। पब और पार्टियों में लोग वेस्टर्न ड्रेस पहनते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वे धार्मिक नहीं हो सकते और मंदिरों में नहीं जा सकते।” एक अन्य ने लिखा, “ये हैं असली न्यासा देवगन।”
हालांकि विरल के पोस्ट पर कईयों ने न्यासा के एथनिक आउटफिट में उनके एक्सप्रेशन को देख उनका मजाक का भी बनाया है। एक यूजर ने लिखा- चेहरा देख कर लगता है पूरे कपड़े पहनना इन्हें पसंद नहीं है। एक दूसरे ने लिखा -‘पू बनी पार्वती’।
आपको बता दें कि न्यू ईयर के मौके पर न्यासा की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए। जिसमें उनका लुक काफी बोल्ड था। पार्टी के दौरान डीप नेक ड्रेस में देखकर नेटिजन्स काफी नाराज हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया।
यह भी पढ़ें : Poha Cutlet Recipe: अगर आप नाश्ते में कुछ क्रिस्पी खाना चाहते हैं तो इस आसान रेसिपी से बनाएं पोहा कटलेट
यह भी पढ़ें : Natural conditioner with coconut oil: नारियल तेल से घर पर ही बना सकते हैं नेचुरल कंडीशनर, जानिए इसके अनोखे फायदे
वैसे तो आप अक्सर थार को लेकर बड़ी बड़ी खबरे सुनते रहते हैं। लेकिन आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident in Narnaul : हरियाणा में सड़क हादसे लगातार…
दिल्ली से लेकर हरियाणा तक जाम ने लोगों के लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी कर दी…
भारत में दहज प्रथा एक ऐसी प्रथा बन गई है जो नई नवेली दुल्हन को…
उत्तर प्रदेश के झांसी और बिजनौर में हृदयविदारक घटनाएं India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhansi…
शादी का सीजन चल रहा है साथ ही ठंड ने भी कई राज्यों में दस्तक…