इंडिया न्यूज, (OTT Upcoming Film ‘Leech’ Trailer Out): हॉलीवुड इंडस्ट्री में जॉम्बीज या खून पीने वाले इंसानों और भेड़ियों की कहानी पर कई फिल्में बनी हैं। हाल ही में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की फिल्म भेड़िया रिलीज हुई है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसी बीच हिंदी सिनेमा में पहली बार खून पीने वाली लड़की पर बनी फिल्म ‘लीच’ रिलीज होने वाली है। टैग प्रोडक्शन प्रेजेंट्स के बैनर तले बनी बॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘लीच’ मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। इस फिल्म में कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
बता दें कि फिल्म लीच में आभिक बेनजीर, बजरंगी भाईजान, स्त्री, द कश्मीर फाइल्स में अपना जलवा बिखेर चुके एक्टर अतुल श्रीवास्तव और एक्टर मीर सरवार में नजर आने वाले हैं। वहीं अनिल रामचंद्र शर्मा और पवित्रा ने इस मूवी का निर्देशन किया है। बताया जा रहा है कि लीच मूवी फरवरी के महीने में रिलीज होने वाली है। मालूम हो कि मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इस प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं। सबसे पहले इसपर मिशन सेवंटी एक्शन ड्रामा सीरीज, फिर मानसी भट्ट के निर्देशन में बनी भारत का पहला रियल ट्रांसजेंडर रियलिटी शो ‘प्रोजेक्ट एंजेल्स’ रिलीज हुआ।