इंडिया न्यूज,(Pathaan Box Office Collection Day 1): सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। मानना है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ पहले दिन ऐतिहासिक कमाई कर सकती है। इसी बीच फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘पठान’ ने नेशनल चेन्स थिएटर्स में शाम 8.15 बजे तक 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म पठान ने ‘वॉर’, ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ और ‘केजीएफ’ के ऑपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने पीव्हीआर से 11.40 करोड़, आईनॉक्स 8.75 करोड़, सिनेपॉलिस 4.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह इन नेशनल थिएटर चेन से ‘पठान’ अभी तक 25.05 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म के कलेक्शन के ये आंकड़े रात 8.15 बजे तक के हैं।
मालूम हो कि ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे काम कर चुके हैं। रॉ एजेंट के रूप में शाहरुख खान का रोल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल प्ले किया था।
गौरतलब है कि ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान ‘डंकी’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। पिछले साल राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने एक वीडियो जारी करते हुए ‘डंकी’ का ऐलान किया था। वहीं, ‘जवान’ से शाहरुख का लुक सामने आ चुका है। ‘पठान’ की तरह ये भी एक एक्शन मूवी होगी, जिसका निर्देशन फेमस डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय सेतुपति विलेन के रोल में नजर आएंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…
किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई…
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…
मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…