इंडिया न्यूज,(pathaan worldwide box office collection 1000 cr): सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ एक के बाद एक नए मुकाम हासिल कर रही है। ऐसे में अब शाहरुख खान की फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। शाहरुख की फिल्म ने देश में 623 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि ओवरसीज फिल्म ने 377 करोड़ रुपये की कमाई की है ऐसे में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो चुका है 1000 करोड़।
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के ट्वीट के मुताबिक, 27वें दिन में फिल्म पठान ने धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ 1000 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। बता दें, इसी हफ्ते कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज हुई है। वहीं मार्वल्स की Ant-Man and the Wasp: Quantumania भी रिलीज हुई। बावजूद इसके ‘पठान’ के कलेक्शन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला।
खास बात ये भी है कि शाहरुख की फिल्म ने बिना चीनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 1000 करोड़ का आंकड़ा बना डाला है। तो वहीं इसी के साथ ही शाहरुख की ये फिल्म इंडिया की 5वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले आमिर खान की ‘दंगल’ ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था। फिल्म दंगल ने 1968.03 करोड़ की कमाई की थी। फिर साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘बाहुबली 2 : द कनक्ल्यूजन’ का नंबर आता है। राजामौली की फिल्म ने उस वक्त 1747 करोड़ रुपए कमाए थे। फिर यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने 1188 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की। इसके बाद फिल्म ‘आरआरआर’ ने भी 1174 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की।
‘पठान’ की इस उपलब्धि से शाहरुख खान के फैन्स बेहद खुश हैं। करीब 4 साल बाद शाहरुख खान की इस वापसी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का जादू चलाया है। शाहरुख भी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अपनी ब्लॉकबस्टर हिट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में शाहरुख भी ट्विटर पर अपने फैन्स से रूबरू हुए। शाहरुख ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन रखा। जहां उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उनका लकी नंबर 1000 से ऊपर है। फैन ने जब शाहरुख से उनका लकी नंबर पूछा तो किंग खान ने अपने जवाब को ‘पठान’ के कलेक्शन से जोड़ते हुए स्मार्ट आंसर दिया और फैंस का दिल जीत लिया। एसआरके ने लिखा- ‘इस वक्त 1000 से ऊपर कोई भी नंबर…हा हा हा पठान।’
यह भी पढ़ें : Benefits of Rice Water : जानिए चावल के पानी के ऐसे फायदे जो आपको हैरान कर देंगे
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…