होम /  बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को अफगानी होने पर लोगों ने किया ट्रोल

 बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को अफगानी होने पर लोगों ने किया ट्रोल

• LAST UPDATED : August 20, 2021

दिल्ली

2018 में फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस वरीना हुसैन का फिल्मी करियर खास नहीं रहा। वरीना को सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ लॉन्च किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वरीना के लिए कभी बॉलीवुड फिल्मों में काम करना काफी मुश्किल था। वरीना को अफगानी होने का नुकसान उठाना पड़ा था। अफगानी होने के कारण निर्माता उन्हें फिल्मों में काम देने से हिचक रहे थे। वरीना को ट्रोल किया गया था. लोग उसे यह कहकर ताना मारते थे कि वह आतंक के देश से आई है।

23 फरवरी 1999 को अफगानिस्तान के काबुल में जन्मी वरीना हुसैन पेशे से एक अभिनेत्री और मॉडल हैं। वरीना के पिता इराक से हैं और उनकी मां अफगानिस्तान से हैं। वरीना के अफगानी होने के कारण बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिलने में देरी हुई। वरीना ने अपनी पहली फिल्म लवयात्री की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के बारे में बात की थी। वरीना ने बताया था कि भारत आने के बाद जब वह फिल्मों में ट्राई करने लगी तो लोग उन्हें कैसे ट्रोल करते थे।

वरीना के मुताबिक, उन्हें अफगानिस्तान से जुड़ाव के लिए ट्रोल किया गया था। क्योंकि वरीना मूल रूप से अफगानी है, वह काबुल को अपना घर कहती है। इसलिए वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में लोगों के निशाने पर थीं। वरीना ने कहा, “लोग मुझसे कहते थे कि मैं आतंकियों और धमाकों के देश से आई हूं। मैं इस सब से परेशान थी। मैं कुछ समय के लिए अफगानिस्तान में रही थी। तब वरीना को उसकी मां ने पुराने जमाने के अफगानिस्तान के किस्से सुनाए थे।”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Smriti Irani : ‘वर्तमान में शिक्षा सबसे बड़ी चुनौती’ पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी ने बच्चों को दी नसीहत, कहा – विद्यार्थियों को सीखी चीजों को याद रखना जरूरी
Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय
Dr. Mrityunjay Gupta बने विश्व के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर, भारत का किया प्रतिनिधित्व, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जताई खुशी
Jind Girl’s Murder Mystery Solved : दरांत से लगातार पांच बार वार कर प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, जानें क्यों दिया युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम
Sonipat Crime News : पुलिस ने सुलझाई सिर कटी महिला की मर्डर मिस्ट्री, दामाद निकला हत्यारा, गर्दन काटकर भेजी थी पत्नी के पास
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT