होम / आईफा 2022 में सामने आई सेलेब्स की तस्वीरें, अबू धाबी में लगी सितारों की भीड़

आईफा 2022 में सामने आई सेलेब्स की तस्वीरें, अबू धाबी में लगी सितारों की भीड़

BY: • LAST UPDATED : June 2, 2022

इंडिया न्यूज, IIFA Awards 2022: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार का इवेंट 2 जून से शुरु हो चुका है। आपको बता दें बी टाउन की हस्तियां इस इवेंट के लिए अबू धाबी पहुंचने लगी हैं। हाल ही में सलमान खान, अनन्या पांडे और रितेश देशमुख सहित अन्य लोगों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। आईफा ने भी इवेंट के लिए अबू धाबी पहुंचे मशहूर हस्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साँझा की हैं।

ये सिंगर्स देंगे आज इवेंट में अपनी म्यूजिकल परफॉर्मेंस

iifa-rocks-awards 2022

इवेंट में आज 2 जून को साउथ फिल्म संगीतकार देवी श्री प्रसाद, हिंदी फिल्मों के संगीतकार तनिष्क बागची, पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, जहरा एस खान और असीस कौर म्यूजिकल परफॉर्मेंस करेंगे। मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह भी यहां अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। आईफा रॉक्स में कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और एक्ट्रेस सारा अली खान संग कईं बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे। वहीं नोरा फतेही, तमन्ना भाटिया, लारा दत्ता, बॉबी देओल, नरगिस फाखरी, उर्वशी रौतेला जैसी एक्ट्रेस दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

3 जून आईफा रॉक्स 2022 को होस्ट करने जा रही है फराह खान और अपारशक्ति खुराना

tiger-shroff.j

ये भी पढ़े : सिंगर केके को बेटे नकुल कृष्णा ने दी मुखाग्नि, हमेशा की लिए अलविदा कह गए केके

ईफा अवॉर्ड से इन सेलेब्स की तस्वीरें आयी सामने

iifa-2022-event.

आपको बता दें कि आईफा के 22वें एडिशन में बी टाउन की सितारें अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरने यहाँ पहुंच चुकी है।
टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार को यहां प्रैक्टिस करते देखा गया।

ये भी पढ़े : शाहरुख खान का न्यू लुक आया सामने, कई दिनों से मीडिया से बच रहे थे ‘किंग खान’

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: