India News (इंडिया न्यूज),Ponniyin Selvan 2 Worldwide Collection, नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ इन दिनों सफलता के रथ पर सवार है। रिलीज के करीब 10 दिन बाद भी बड़ी संख्या में लोग ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं। आलम यह है कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की कमाई भी हर दिन तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच अब खबर है कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने दुनियाभर में 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है।
बीते 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के कलेक्शन में भी काफी उछाल दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है।
‘बीते सप्ताह के 200 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ अब दुनिया भर में शानदार कमाई कर चुकी, जिसके चलते ‘पोन्नियिन सेल्वन 2′ ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।’ इससे ये साफ जाहिर होता है कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ साउथ सिनेमा की एक और सुपरहिट फिल्म बनने की कगार पर है।
दुनिया भर में शानदार कमाई करने वाली ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने भारत में सबका दिल जीत लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक 156 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं जिस तरीके से पीएस-2 को ऑडियंस का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिहाज से ये आंकड़ा अभी ओर आगे बढ़ने वाला है।
यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटालाः मनी लांड्रिंग के दो आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने दे दी जमानत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…