इंडिया न्यूज, Bollywood News (Mumbai): रजनीकांत की आने वाली तमिल फिल्म ‘जेलर’ का निर्माताओं ने पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में एक चाकू दिखाया गया है जिस पर खून लगा हुआ दिखाई दे रहा है। इस फिल्म में अभिनेता रंजनीकांत ने डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार के साथ पहली बार काम कर रहे है।
सोशल मिडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर टाइटल के साथ सांझा किया है। जिसके बाद, फैंस ने फिल्म जेलर पर कमेंट कर पूछा कि क्या जेलर भी एक ही लोकेशन पर शूट होगी, जैसे नेल्सन की आखिरी फिल्म ‘बीस्ट’ को एक मॉल में शूट किया गया था। फैंस ने कमेंट में पूछा की क्या, “फिल्म का पूरा शूट जेल के अंदर ही किया जाएगा दक्या? फिल्म का बड़ा हिस्सा एक ही लोकेशन पर शूट किया जाएगा।
अभिनेता रजनीकांत की आखरी तमिल फिल्म ‘अन्नात्थ’ थी। यह फिल्म सन पिक्चर्स के द्वारा प्रोड्यूस की गई थी। इस फिल्म में कीर्ती सुरेश, नयनतारा, खुशबू सुंदर, मीना और जगपति बाबू जैसे कई बड़े अभिनेताओं को लीड रोल में देखा गया था। अभिनेता रजनीकांत ने डायरेक्टर शिवा की फिल्म ‘विश्वासम’ का देखने के बाद इनके साथ काम करने का मन बनाया था।
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘गुडलक जेरी’ का फर्स्ट लुक आया सामने, अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट