इंडिया न्यूज
Poster Out of Movie Shabaash Mithu : फिल्म शाबाश मिथु का पोस्टर आउट
बॉलीवुड में तापसी पन्नू अपने दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में तापसी फिल्म लूप लपेटा में ताहिर राज भसीन के साथ दिखाई दी। तापसी ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू का नया पोस्टर शेयर किया है।
इसमें वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की भूमिका निभाती नजर आएगी। आपको बता दें कि तापसी पन्नू फिल्म शाबाश मिट्ठू के नये पोस्टर में एक हाथ में बल्ला थामे और दूसरे हाथ में हेलमेट पकड़े दिख रही है। एक्ट्रेस ने ब्लू जर्सी पहना हुआ हैं जिसपर 3 नंबर लिखा दिख रहा है।
उस पर मिताली भी लिखा हुआ है पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, वह मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। कुछ रूढ़ियों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ने के लिए कई लोगों के लिए एक नया रास्ता तय करना। आपको बता दें कि यह पोस्टर इंटरनेशनल वूमन डे पर रिलीज किया गया है। पोस्टर पर फैंस ने कमेंट कर बताया कि वे फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है। एक इंस्टा यूजर ने लिखा, फिल्म कब आ रही है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, एक और हिट की प्रतीक्षा में। आपको बता दें कि मिताली राज पर बन रही बायोपिक शाबाश मिट्ठू का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। इस फिल्म में काम करने को लेकर तैयारी करते तापसी पन्नू ने अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर की।
READ ALSO: The Kashmir Movie Release Date द कशमीर फिल्म रिलीज डेट
READ ALSO: Shilpa Shetty Spotted At Airport एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी
READ ALSO: World Premiere of Film Shamarjee Namkeen फिल्म शमार्जी नमकीन का वर्ल्ड प्रीमियर