होम / Adipurush Motion Poster Out: अक्षय तृतीया के खास मौके पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, प्रभु श्रीराम के अवतार में दिखे प्रभास

Adipurush Motion Poster Out: अक्षय तृतीया के खास मौके पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, प्रभु श्रीराम के अवतार में दिखे प्रभास

• LAST UPDATED : April 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Adipurush Motion Poster Out, दिल्ली : बाहुबली स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इससे पहले फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत ने आज अपनी फिल्म आदिपुरुष से सुपरस्टार प्रभास का नया पोस्टर रिलीज किया है। जो बहुत बढ़िया है। सामने आए इस मोशन पोस्टर में प्रभु श्रीराम की स्तुति करते हुए भगवान राम के रूप में प्रभास का नया पोस्टर सामने आता है। जो काफी जबरदस्त है। इस फिल्म का पोस्टर आप इस वीडियो के जरिए देख सकते हैं।

दर्शकों को पसंद आया प्रभु श्रीराम के रुप में प्रभास का लुक

दिलचस्प बात यह है कि ट्रोल्स के निशाने पर आने के बाद निर्देशक ओम राउत ने फिल्म के वीएफएक्स पर फिर से काम किया था। इसके बाद ही निर्माता-निर्देशक ओम राउत आलोचना के बाद अपनी फिल्म के दोबारा काम में जुट गए। अब पूरी तरह से तैयार होने के बाद ही निर्माता-निर्देशक ओम राउत फिर से अपनी फिल्म आदिपुरुष लेकर दर्शकों के बीच पहुंचने वाले हैं। फिल्म के नए मोशन पोस्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस मोशन पोस्टर में प्रभास को भगवान श्रीराम के रूप में देख लोग खुश हो गए। जिसके बाद लोग उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

भारी भरकम है आदिपुरुष की स्टारकास्ट

इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार प्रभास के साथ सैफ अली खान विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म स्टार सैफ अली खान इस फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं, एक्ट्रेस कृति सेनन सीता के रोल में नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने लक्ष्मण के किरदार की जिम्मेदारी सनी सिंह को सौंपी है। वहीं, फिल्म में देवदत्त नाग हनुमान की भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म भूषण कुमार के टी-सीरीज बैनर तले बनी है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है।

यह भी पढ़ें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

यह भी पढ़ें : Legally Speking: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केरल के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति एसवी भट्टी की नियुक्ति की सिफारिश की

यह भी पढ़ें : Legally Speking: राहुल गांधी को झटका, सूरत सेंशन कोर्ट ने मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने से किया इंकार

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox