होम / Preity Zinta Reached Kamakhya Devi : प्रीति जिंटा गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची

Preity Zinta Reached Kamakhya Devi : प्रीति जिंटा गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची

BY: • LAST UPDATED : April 8, 2023

इंडिया न्यूज,(Preity Zinta Reached Kamakhya Devi Temple): बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंची थीं, अब उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

प्रीति जिंटा ने कामाख्या मंदिर में किए दर्शन

प्रीति ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कोलाज पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर परिसर के अंदर नजर आ रही हैं। इस दौरान प्रीति पिंक कलर का सूट पहने बहुत प्यारी लग रही थीं। उन्होंने दुप्पटे से अपना सिर ढका हुआ था और फेस मास्क भी लगाया हुआ था।

प्रीति ने क्लिप में मंदिर, आस-पास की दुकानों और एक तालाब की झलक भी शेयर की है। वीडियो कोलाज में प्रीति को एक संत से गिफ्ट के तौर पर में कामाख्या मंदिर की मूर्ति लेते हुए भी देखा जा सकत है। एक्ट्रेस ने मंदिर परिसर के अंदर कई सेल्फी भी क्लिक की थीं। वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में उन्होंने Vangelis के ‘रथ्स ऑफ़ फायर’ को एड किया है।

कई घंटों की लेट फ्लाइट और पूरी रात जागकर मंदिर पहुंचीं थीं प्रीति

वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन में लिखा, “गुवाहाटी जाने का मेरा एक कारण फेमस कामाख्या देवी मंदिर जाना था। भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों के लिए लेट थी और मैं पूरी रात जागी थी। लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की तो यह सब वर्थी लगा.. जब मैं वहां गई तो मुझे इतना पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई।”

प्रीति ने गुवाहाटी आने वालों से की ये अपील

प्रीति आगे लिखती हैं, “शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं। अगर आप में से कोई भी गुवाहाटी जाता है तो इस इनक्रेडिबल मंदिर को मिस ना करें। आप मुझे बाद में थैंक्यू कह सकते हैं। जय मां कामाख्या – जय माता दी।”

प्रीति जिंटा ने गुडइनफ से की है शादी

बता दें कि प्रीति अपने पति जीन गुडइनफ के साथ यूएस में रहती हैं। उन्होंने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिल्स में शादी की। दोनों 2021 में जुड़वां बच्चों जय और जिया के माता-पिता बने। सरोगेसी के जरिए अपने बच्चों के जन्म की घोषणा करते हुए प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया।

यह भी पढ़ें : Gumraah Box Office Collection : आदित्य रॉय कपूर फिल्म ‘गुमराह’ ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, पहले दिन बहुत कम कमाई की

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT