इंडिया न्यूज, Bollywood News : बॉलीवुड फिल्मों का इन दिनों बहुत बुरा हाल है। ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं। दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि ऐसी कौन सी नई मूवी आएगी जिसे थिएटर में जाकर देखा जा सकता है।
लोग ऐसी फ़िल्में तलाश कर रहे है जिसमे उनका पैसा वसूल हो सके। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। दर्शक कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म कि तारीफ करने से नहीं हट रहे हैं। फिल्म प्रोड्यूसर्स ने इसके तीसरे पार्ट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। साथ साथ प्रोड्यूसर्स ने यह इशारा भी दिया कि कबीर सिंह का दूसरा पार्ट भी आ सकता है।
ये भी पढ़े : करण जौहर की बर्थडे पार्टी में अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नज़र आयी
हाल ही में एक इंटरव्यू में भूषण कुमार ने भूल भुलैया 3 और कबीर सिंह 2 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। भूषण कुमार ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हमारी फिल्म कबीर सिंह फ्रेंचाइजी में तब्दील हो सकती है। यह एक आइकॉनिक किरदार है और इसे दूसरे पार्ट में भी लिया जा सकता है।’ भूल भुलैया 2 देखने वाले दर्शकों के मन में एक सवाल है कि क्या इसका अगला पार्ट भी आएगा? इस पर भूषण का कहना है, ‘हम भूल भुलैया 2 की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे।
इसके तीसरे पार्ट के लिए बहुत स्कोप है हम जल्द ही इसके बारे में पूरा डिटेल बताएंगे। आपको बता दें कि भूल भुलैया 2 ने महज 6 दिन के अंदर ही 84.78 करोड़ से ऊपर कमाई कर ली है। मेकर्स जल्द ही शानदार कहानी के साथ इसके तीसरे पार्ट को लेकर आएंगे ।
ये भी पढ़े : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में गोल्डन और ब्लैक गाउन में नज़र आयी दीपिका पादुकोण