India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pushpa 2 Sandhya Theatre Stampede Case: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इन दिनों सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. मगर फिल्म के रिलीज से पहले हैदराबाद के संध्या सिनेमा हॉल में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. इस दौरान अल्लू अर्जुन के लाखों फैंस उन्हें वहां देखने पहुंचे थे.
अपने सुपरस्टार को देखने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के दौरान एक 35 साल की महिला की मौत हो गई. इतना ही नहीं, इस हादसे में महिला का 8 साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस हादसे के बाद बीते शुक्रवार को इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के दूसरे दिन उनके बेल हो गई.
Haryana Accident Project Start: पायलट प्रोजेक्ट पर लगी मोहर! सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज
लेकिन, हैदराबाद पुलिस अब भी इस मामले की जांच में लगी हुई है. हाल ही में इस मामले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरों की मानें को मृतक महिला का 8 साल का बेटे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जो इस वक्त वेंटिलेटर पर है. बच्चे का इलाज लगातार जारी है और डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे घायल बच्चे के साथ मौजुद है.
अस्पताल के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे को रुक-रुक के बुखार आ रहा है. बच्चा वेंटिलेटर पर है और वो अभी स्थिर है. इसी के साथ वो ट्यूब फीड़िंग का सहारा ले रहा है. इस वक्त बच्चे की मानसिक स्थिति बदली हुई है और वह डिस्टोनिक मूवमेंट्स दिखा रहा है. इस हादसे को लेकर फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
CRIME NEWS: भाभीजान से संबंध बनाना चाहता था मुस्लिम रहमान, मना करने पर भाभी के किए टुकड़े
बता दें कि थिएटर पर आपराधिक लापरवाही और धारा 105 व 118(1) BNS लगाई गई है. इसके बाद अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी वाले दिन शाम को ही उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन रात उन्हें सलाखों के पीछे ही गुजारनी पड़ी थी. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के पति ने कहा कि वो केस वापस लेने को तैयार हैं. उनका मेरी पत्नी की मौत से कोई लेना देना नहीं है. मुझे उनकी गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं थी.