India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pushpa 2 Day 1 Collection: पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में एंट्री लेते ही धमाल मचा दिया है। जी हाँ अगर बात करें 1st डे के कलेक्शन की तो पुष्पा 2 ने इस बार बॉलीवुड का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुष्पा 2 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक होने वाली है। इस फिल्म को लेकर चर्चाएं काफी लंबे समय से थी जैसे ही इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी वैसे ही फैंस का जमावड़ा हर सिनेमाघरों के बाहर लग गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
जहां क्रिटिक्स से फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिले तो वहीं फैंस ने फिल्म को पैसा वसूल बताया। लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर भी पुष्पा की गूंज ओपनिंग डे के कलेक्शन के साथ सुनने को मिली है, जो कि केवल तेलुगू ही नहीं बल्कि आबय भाषाओँ में भी बेहतरीन रही।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के मताबिक, पुष्पा 2 ने पहले दिन भारत में 165 करोड़ की ओपनिंग है। साथ ही इस फिल्म ने तेलुगू में एक दिन पहले 10.1 करोड़ की कमाई की। इसके बाद भारत में पुष्पा 2 की कमाई 175.1 करोड़ तक पहुंची, जिसमें 95.1 करोड़ तेलुगू में, 67 करोड़ हिंदी में, 7 करोड़ तमिल में, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है।
अगर बात करें इस फिल्म के रिव्यु की तो ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि, टॉलीवुड ने बॉलीवुड को पछाड़ दिया है। पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने 65.35 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ जवान हिंदी के डे 1 बॉक्स ऑफिस को पछाड़ दिया है और अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाला बन गया है।
Hisar Accident: भीषण हादसा! हिसार में कैश वैन और कार की टक्कर, दो की मौत और चार घायल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…