India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pushpa Movie Reviews: पुष्पा के फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था कि कब वो दुबारा पुष्पाराज को बड़े परदे पर देखें। लेकिन अब वो वक्त आ गया जब पुष्पा ने धमाकेदार तरीके से सिनेमाघरों में एंट्री ले ली है। ये वो पल है जिसका फैंस लंबे वक्त से बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बड़े पर्दे पर पुष्पाराज लौट आया है यानी अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं इस बार फैंस के बीच एक अलग ही पागलपन देखने को मिला। आपको बता दें, फैंस में पुष्पा-द रूल को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है।
Sonipat: ढाबे की पार्किंग में खड़ी थी कार, शीशे तोड़कर निकल लिए गहने और नकदी, CCTV में कैद हुआ चोर
आपको बता दें जबसे पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी तब से ही फैंस के बीच एक अलग ही जुनून देखने को मिला था। बंपर एडवांस बुकिंग को लेकर इस मूवी की चर्चा खूब हुई है। ऐसे में अगर आप भी पुष्पा पार्ट 2 को देखने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले आपके लिए जानना जरूरी है कि इस मूवी को देखने वालों ने क्या कहा। जैसे ही इस फिल्म की प्रतिक्रिया आई वैसे ही फैंस ने बता दिया कि ये फिल्म सच में फ्लावर नहीं फायर है। केवल इतना ही अल्लू अर्जुन के साथ साथ रश्मिका का भी काफी प्रशंसा हो रही है।
लाल चंदन की बड़े स्तर पर तस्करी कर लेबर यूनियन सिंडिकेट के अध्यक्ष पद पर पुष्पाराज साल पुष्पा-द राइज में ही बैठ गया था और उसने अपनी प्रेमिका श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) से शादी कर हैप्पी एंडिंग की। लेकिन उस दौरान उसका नया दुश्मन इंस्पेक्टर भवंर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) भी तैयार हो गया है और पुष्पा 2 में इसी बदले की कहानी को दिखाया गया है।