इंडिया न्यूज, (Rajeeta Kochhar Passed Away): कहानी घर घर की सीरियल की एक्ट्रेस रजिता कोचर ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस का निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ है। रजिता के निधन की जानकारी उनकी भतीजी नुपुर ने दी है। तो वहीं भतीजी नुपुर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती नजर आई हैं।
नुपुर ने बताया है कि रजिता को सांस लेने में तकलीफ और पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तबीयत बिगड़ती चली गई और उन्होंने 23 दिसंबर को मुंबई में अंतिम सांस ली। नुपुर कमपानी ने एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए इंटरव्यू में कहा,’उन्हें सितंबर, 2021 में ब्रेन स्ट्रोक आया था। इस वजह से वह पैरालिसिस से जूझ रही थीं। हालांकि वह ठीक हो रही थीं। लेकिन मंगलवार 20 दिसंबर को उन्होंने कहा कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है और पेट में भी दर्द हो रहा है। फौरन हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत 23 दिसंबर को इतनी खराब हो गई कि उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। उसी रात को करीब सवा 10 बजे उनका निधन हो गया।’
भतीजी नुपुर ने रजिता संग बिताए गए अंतिम लम्हों को याद करते हुए कहा,’जब मेरी मुलाकात हुई थी 23 दिसंबर की शाम को तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे सब चीजों के लिए शुक्रिया कहा। मैंने उनसे कहा कि उन्हें मेरे लिए जीना होगा तो उन्होंने मुझे अंगूठा दिखाया और हामी भरी। यही मेरी उनसे आखिरी बात हुई थी। मुझे ऐसा लगता है कि उनको पता चल गया था कि अब वह जाने वाली हैं।’ नुपुर ने आगे कहा,’भले ही वह मेरी बायोलॉजिकल मां न हों, लेकिन वह मेरे लिए मां से बढ़कर थीं।’
बता दें कि रजिता कोचर ‘पिया का घर’, ‘कवच-कली शक्तियों से’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘तंत्र’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में भी काम किया था। निजी जीवन की बात करें तो रजिता अपने पीछे पति राजेश कोचर और बेटी को छोड़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: Merry Christmas 2022 Wishes: क्रिसमस पर यह खूबसूरत मैसेज भेज अपनों के साथ बांटे खुशियां, ऐसे दें बधाई
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kishan Chaudhary Taunts Hooda : भिवानी में पूर्व कृषि मंत्री चौधरी…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्चे,…
भारत का युवा देश की उन्नति का आधार : सुभाष बराला चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…
परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…