इंडिया न्यूज,(Rajkummar Rao New Film ‘Sri’): बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब फिल्मों के मामले में आयुष्मान खुराना की राह पर चल पड़े हैं। वह अपने करियर में हर तरह के किरदार निभा रहे हैं। अब राजकुमार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम है श्री। इस फिल्म में अभिनेता एक अंधे व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल, यह फिल्म मशहूर उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है, जिसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
राजकुमार राव की फिल्म श्री का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर की सिर्फ उनकी आवाज सुनाई देती है। वह कहते हैं कि, ‘मैं अंधा जरूर हो लेकिन मैं देखा सकता हूं…सपने और मैं सपने बहुत बड़े देखता हूं’। इस मूवी में राजकुमार के अलावा अलाया फर्नीचरवाला और ज्योतिका जैसे सितारे नजर आएंगे। ये मूवी 15 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इससे पहले आयुष्मान खुराना ने फिल्म अंधाधुन में एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म अंधाधुन ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी जबरदस्त कलेक्शन किया था। आयुष्मान खुराना के साथ-साथ तब्बू के काम को भी लोगों ने खूब सराहा।
राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने लीड कैरेक्टर निभाया था। ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन वसन बाला ने किया था। इसकी स्टारकास्ट में सिकंदर खेर और हुमा कुरैशी जैसे सितारे शामिल थे। वहीं, श्री फिल्म के अलावा राजकुमार राव के पास ‘भीड़’ भी है।
यह भी पढ़ें : Zeenat Aman digital debut : जीनत अमान ‘शोस्टॉपर’ बेव सीरीज से डिजिटल डेब्यू करेंगी