होम / रणबीर और आलिया दोपहर 2 बजे सात फेरे लेंगे: Ranbir And Alia’s Wedding

रणबीर और आलिया दोपहर 2 बजे सात फेरे लेंगे: Ranbir And Alia’s Wedding

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 14, 2022

Ranbir And Alia’s Wedding: बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल Ranbir Kapoor and Alia Bhatt आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पंजाबी रीति- रिवाज से होने वाली इस शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। साथ ही अपनी शादी को सुपर सिक्रेट बनाए रखने के लिए दोनों ही कलाकारों और उनके परिवार की तरफ से सुरक्षा काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

दोपहर 2 बजे फेरे लेंगे Ranbir And Alia’s Wedding

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बंधन में बंधने वाले रणबीर और आलिया आज दोपहर 2 बजे अपने परिवार और दोस्तों के सामने सात फेरे लेंगे।

आज शाम 7 बजे होगा फोटोशूट Ranbir And Alia’s Wedding

अपनी शादी की खबरों के बाद से ही रणबीर और आलिया मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं। इतना ही शादी की फोटो बाहर लीक ना हो इसके लिए भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में फैंस लगातार इस कपल की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सामने आई खबर के मुताबिक रणबीर-आलिया आज शाम 7 बजे मीडिया के सामने आकर फोटोशूट करवाएंगे।

Ranbir And Alia

माँ नीतू ने ऋषि कपूर का नाम लिखवाया मेहँदी में Ranbir And Alia’s Wedding

अपने बेटे की शादी के मौके पर उनकी मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर बेहद खुश हैं। बेटे की मेहंदी सेरेमनी में एक्ट्रेस ने भी मेहंदी लगवाई। अपने बेटे के इस दिन पर नीतू कपूर अपने पति दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को भी याद कर रही हैं। ऋषि की याद में उन्होंने मेहंदी में उनका नाम भी लिखवाया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम Ranbir And Alia’s Wedding

इन दिनों स्टार कपल्स द्वारा अपनी शादी को सिक्रेट रखने का चलन सा हो गया है। इसी क्रम में अब आलिया और रणबीर की शादी में भी इसके मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक वेडिंग वेन्यू पर 200 बाउंसर मौजूद रहेंगे।

Ranbir And Alia’s Wedding

READ ALSO: मैक्रोनी सलाद रेसिपी: Macaroni Salad Recipe

READ ALSO:  After Vegetables, Now The Price of Fruits Broke People’s Back सब्जियों के बाद अब फलों के भाव ने तोड़ी लोगों की कमर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT