होम / Rani Mukherjee visited Maa Kamakhya Temple: रानी मुखर्जी जन्मदिन के मौके पर गुवाहटी के कामाख्या देवी मंदिर में पहुंची

Rani Mukherjee visited Maa Kamakhya Temple: रानी मुखर्जी जन्मदिन के मौके पर गुवाहटी के कामाख्या देवी मंदिर में पहुंची

• LAST UPDATED : March 21, 2023

इंडिया न्यूज,(Rani Mukherjee visited Maa Kamakhya Temple): अगर हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की बात करें तो उसमें रानी मुखर्जी का नाम जरूर शामिल होगा। रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में रानी मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं अपने जन्मदिन के खास मौके पर रानी मुखर्जी असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं। इस दौरान रानी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं।

रानी मुखर्जी ने किए मां कामाख्या के दर्शन

बॉलीवुड की सुपरस्टार रानी मुखर्जी मंगलवार को कामाख्या देवी के दर्शन के लिए गई हैं। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरें मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रानी मुखर्जी कामाख्या मंदिर परिसर में घूम रही हैं और देवी मां के दर्शन करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ मानव ने बताया है कि अपने जन्मदिन के खास मौके पर रानी मुखर्जी ने कामाख्या देवी मंदिर में माथा टेका है। साथ ही हाल ही में रिलीज हुई रानी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ की सफलता के लिए भी रानी मुखर्जी ने देवी मां से दुआ मांगी। सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी की ये लेटेस्ट तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं।

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ ने जीता फैंस की दिल

बीते 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। आलम ये है कि रानी की इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि रिलीज के 4 दिन में रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 7.33 करोड़ की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें : Soorarai Pottru Hindi Remake Release Date: अक्षय कुमार कुमार की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की रिलीज डेट आई सामने, फर्स्ट लुक

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox