इंडिया न्यूज,(Rashmi Desai played Holi with her mother 21 days ago): भोजपुरी सिनेमा और टेलीविजन जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। दो बार बिग बॉस में आने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है और उनके करियर को भी नई उड़ान मिली है। रश्मि ने अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है। साथ ही वह अपनी खूबसूरती से भी लोगों को मदहोश कर देती हैं। हालांकि इस बार उन्होंने होली खेलते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
जी हां, वैसे तो होली के त्यौहार में अभी लंबा टाइम है लेकिन एक्ट्रेस ने अभी से इसकी शुरुआत कर दी है। अभिनेत्री ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर होली की एक्साइटमेंट को फैंस के साथ बयां किया और उनसे पूछा भी है।
इन तस्वीरों को शेयर कर रश्मि देसाई ने कैप्शन में फैन्स से पूछा, क्या आप 2023 की होली के लिए एक्साइटेड हैं? मैं आप सभी प्रेमियों के साथ अपनी दुनिया की झलक साझा कर रहा हूं। तस्वीरों में एक्ट्रेस की मां भी नजर आ रही हैं। बता दें कि ये तस्वीरें एक्ट्रेस ने नाथद्वारा से शेयर की हैं, जहां वह अपनी मां के साथ पहुंची हैं।
दोनों मां-बेटी को एक-दूसरे के साथ चिल करते देखा जा सकता है, तस्वीरें देख फैन्स दे रहे चौंकाने वाले रिएक्शन होली पर अभी से? मालूम हो कि होली का पर्व 8 मार्च 2023 को है और इसमें अभी काफी समय बाकी है। बहरहाल, रश्मि की ये तस्वीरें बता रही हैं कि वह रंगों के त्योहार के लिए कितनी उत्सुक हैं। अभी तक एक्ट्रेस एक के बाद एक अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर रही थीं। लंबे समय बाद उन्होंने बिना मेकअप के ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका असली रंग नजर आ रहा है।
पिछले साल रश्मि देसाई एक होली स्पेशल गीत लेकर प्रस्तुत हुई थीं। उन्होंने बृज में होली वाले गीत ‘Biraj Mein Jhoom’ में अपने शानदार मूव्स दिखाए हैं और इसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
अभिनेत्री ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान दमदार अभिनय और लंबे संघर्ष के बाद बनाई है। उनके जीवन में वे कई तरह के उतार- चढ़ाव आए लेकिन किसी भी पल उन्होंने खुद को कमजोर नहीं बनाया। उनकी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों भरी रही है। हालांकि, अब वे पूरी तरह से अपने काम पर फोकस्ड हैं।
रश्मि देसाई ने ‘तुलसी’, ‘बलमा बड़ा नादान’, ‘हम बलब्रह्मा चारी तू कन्या कुमारी’, ‘गजब भाई राम’, ‘कब हो गया गौना हम्मार’ और ‘नदिया के तीर’ जैसी कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस टीवी जगत में भी सक्रिय हैं, जहां वे सीरियल्स के अलावा तमाम रिएलिटी शोज में भी दिखती हैं।