होम / Raveena Tandon reached Sai Baba temple : रवीना टंडन शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचीं, हाथ जोड़कर की प्रार्थना

Raveena Tandon reached Sai Baba temple : रवीना टंडन शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचीं, हाथ जोड़कर की प्रार्थना

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 18, 2023

इंडिया न्यूज,(Raveena Tandon reached Sai Baba temple): बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी पहुंचीं। उन्होंने मंदिर के अंदर पूजा की। रवीना ने साईं बाबा की मूर्ति के सामने माथा टेका और हाथ जोड़कर प्रार्थना की। उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह मंदिर के अंदर साईं बाबा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़ी नजर आ रही हैं।

साईं बाबा के मंदिर में रवीना ने टेका मत्था

फोटो में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन ट्रेडिशनल आउटफिट में साईं बाबा की मूर्ति के सामने खड़ी हैं। वह ब्लू कलर की सलवार-कमीज में नजर आ रही हैं। रवीना ने मिनिमल मेकअप किया है और वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साईं बाबा मंदिर के ट्रस्ट सदस्यों की ओर से रवीना टंडन को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही एक्ट्रेस को साईं बाबा की मूर्ति और लाल रंग की शॉल भेंट की गई।

रवीना टंडन के पिता को गुजरे हुए एक साल होने वाला है। वह उनके सम्मान में शिरडी पहुंचीं. दिवंगत फिल्ममेकर रवि टंडन और उनका परिवार साईं भक्त हैं और यहां तक ​​कि उनके घर में साईं की एक बड़ी संगमरमर की मूर्ति भी है।

रवीना ने शेयर की तस्वीरें

रवीना टंडन ने इंस्टग्राम हैंडल पर शिरडी में साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दर्शन टुडे’। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा, शिरडी, ओम साईं राम, आभार। उनके इस पोस्ट को सेलेब्स से लेकर फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन आखिरी बार फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने यश, प्रकाश राज और संजय दत्त जैसे सितारों के साथ काम किया था। अब वह फिल्म घुड़चड़ी में नजर आएंगी जिसमें वह एक बार फिर संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इसके अलावा रवीना के पास फिल्म पटना शुक्ला और वेब सीरीज अरण्यक का दूसरा सीजन है।

यह भी पढ़ें : Creamy Pasta recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा क्रीमी पास्ता, जानें बनाने की विधि

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anil Vij : ‘हरियाणा में कचरे से बिजली और सौर ऊर्जा पर नई पहल’..अनिल विज का बड़ा बयान – राज्य की सभी सरकारी इमारतों पर लगाए जाएंगे ‘सोलर पैनल’
Mahendragarh News : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने एसडीओ की भूमिका को ‘असंतोषजनक’ बताया, लगाया 3,000 रुपए का जुर्माना
‘Single Window System की सफल कहानियों से समझाया सुशासन का महत्व’ सीएम सैनी ने गुरुग्राम गुड गवर्नेंस थ्रू इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन कार्यक्रम को किया संबोधित 
Hisar SDM Jyoti Mittal ने अधिकारियों-कर्मचारियों के पहनावे को लेकर जारी किए आदेश, आदेश में कही ये बड़ी बात
Haryana Congress के प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को दिया बड़ा झटका, जिला प्रभारियों की जारी लिस्ट पर लगाई रोक 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT