होम / Marathi film ‘Ved’ Box Office Collection: रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेद’ सिनेमाघरों में मचा रही है धमाल, जानिए इसकी कमाई

Marathi film ‘Ved’ Box Office Collection: रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेद’ सिनेमाघरों में मचा रही है धमाल, जानिए इसकी कमाई

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 2, 2023

इंडिया न्यूज,(Marathi film ‘Ved’ Box Office Collection): हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रितेश देशमुख की मोस्ट अवेडेट मराठी फिल्म ‘वेद’ इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। बतौर एक्टर और डायरेक्टर रितेश देशमुख ने इस फिल्म में शानदार काम किया है। हर कोई रितेश की ‘वेद’ की तारीफ करते नहीं थक रहा है। आलम ये है कि मराठी फिल्म ‘वेद’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर के हर किसी को हैरान कर दिया है। ऐसे में हम आपको रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की ‘वेद’ के ओपनिंग वीकेंड पर कमाई के आंकड़े बताने जा रहे हैं।

ओपनिंग वीकेंड पर ‘वेद’ का जलवा बरकार

रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की पति-पत्नी की जोड़ी ने फिल्म ‘वेद’ से सबका दिल जीत लिया है। रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेद’ को तमाम फिल्म क्रिटिक्स पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। इसके साथ ही दर्शक भी ‘वेद’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यही वजह है कि ‘वेद’ की कमाई का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मराठी फिल्म ‘वेद’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों की जानकारी दी है।

तरण के मुताबिक रितेश देशमुख की मराठी मूवी ‘वेद’ के लिए ओपनिंग वीकेंड काफी शानदार गुजरा है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के हैरान किया है। एक मराठी फिल्म के लिए पहले तीन दिन इस तरह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काबिल ए तारीफ मानना चाहिए।

ऐसे चला मराठी फिल्म ‘वेद’ की कमाई की सिलसिला

बीते 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रितेश देशमुख की ‘वेद’ को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया है। रिलीज के पहले दिन मराठी फिल्म ‘वेद’ ने बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़, दूसरे दिन 3.25 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 4.50 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है। शनिवार के मुकाबले ‘वेद’ की कमाई के ग्राफ में संडे को काफी उछाल देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें : Shark Tank India 2 Live Streaming Begins: ‘शार्क टैंक इंडिया’ 2 की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हुई, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे स्ट्रीम

यह भी पढ़ें : why do we sleep more in winter : जानिए गर्मी के मुकाबले ठंडे मौसम में इतनी नींद क्यों आती है

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: