इंडिया न्यूज,(Sachin Shroff married for the second time with Chandni): टीवी के मशहूर अभिनेता सचिन श्रॉफ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीती रात यानी 25 फरवरी 2023 को सचिन ने अपनी लाइफ पार्टनर चांदनी के साथ मुंबई में सात फेरे लिए। पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपनी लेडीलव को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया।
चांदनी से शादी करके सचिन श्रॉफ बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि अब वह बहुत रिलैक्स फील कर रहे हैं। सचिन ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा, “मैं बहुत कंफर्टेबल, रिलैक्स और हैप्पी स्पेस में हूं। मैरिड लाइफ बहुत अच्छा है, हालांकि मुझे अभी इसका अनुभव करना है। यह एक प्यारी फीलिंग है। इस जर्नी में चैलेंजेस आएंगे, लेकिन मैंने और चांदनी ने साथ में मिलकर इन चीजों पर काम करने का फैसला किया है। हम धन्य हैं, खासकर चांदनी को अपनी जिंदगी में पाकर मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। वह मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं।”
सचिन श्रॉफ ने अपनी ग्रैंड वेडिंग में ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे। वहीं दुल्हन चांदनी ने ब्लू कलर का हैवी एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा पहना था, जिसे ऑरेंज दुपट्टे के साथ स्टाइल किया गया था। हैवी ज्वेलरी कैरी के थे। लंबे नेकलेस के साथ चोकर, झुमके, मांग टीका और चूड़ी-कलीर के साथ उनका ब्राइडल लुक परफेक्ट था। सचिन की शादी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टार कास्ट भी शामिल हुई थी। फिलहाल वह इस शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं।।
सचिन श्रॉफ की दूसरी पत्नी चांदनी हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। प्रोफेशन की बात करें तो एक्टिंग ठीक नहीं है लेकिन चांदनी अपने काम में माहिर हैं। वह पेशे से एक इवेंट ऑर्गनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। सचिन श्रॉफ की दूसरी पत्नी भी बेहद खूबसूरत हैं। बता दें कि सचिन की पहली पत्नी जूही परमार हैं, जो टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। सचिन और जूही का 2018 में तलाक हो गया था। उनकी बेटी का नाम समायरा है।
यह भी पढ़ें : Remove Blackness of Feet: आइए जानते हैं पैरों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…