होम / Salman Khan Death Threat Again : बॉलीवुड में नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला, कल शाहरुख को तो चौथी बार फिर सलमान को मिली धमकी

Salman Khan Death Threat Again : बॉलीवुड में नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला, कल शाहरुख को तो चौथी बार फिर सलमान को मिली धमकी

• LAST UPDATED : November 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Salman Khan Death Threat Again : बॉलीवुड में धमकियों का सिलसिला नहीं थम रहा। कल जहां शाहरुख को जान से मार देने की धमकी दी गई थी तो अबचौथी बार फिर सलमान को मारने की धमकी दी जा रही है। अब एक गाने को लेकर सलमान खान को धमकी मिली है। जी हां, 7 नवंबर की रात को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया है जिसके बाद से हड़कंप एक बार फिर मच गया।

Salman Khan Death Threat Again : मैसेज भेजने वाले ने स्वयं को बताया लॉरेंस गैंग का सदस्य

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मैसेज भेजने वाले ने स्वयं को लॉरेंस गैंग का बताया। उसने धमकी में एक गाने का जिक्र किया, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया है। वहीं धमकी में यह भी लिखा गया कि राइटर भी अब गाने लिख नहीं पाएगा। सलमान में दम है तो उसे बचा ले। मालूम रहेे कि अभिनेता सलमान को बीते 15 दिनों में यह चौथी बार धमकी मिली जिसने एक बार फिर मुंबई पुलिस की सिरदर्दी को बढ़ा दिया है।

जानें इन तारीखों में मिली चुकी धमकी

25 अक्टूबर: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए मांगे गए। राशि न देने पर सलमान और जीशान को जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

सके बाद सलमान को फिर 30 अक्तूबर को धमकी दी गई जिसमेंं आजम मोहम्मद मुस्तफा (56) को गिरफ्तार किया गया था। मैसेज में लिखा हुआ था कि अगर सलमान खान 2 करोड़ रुपए नहीं देता तो उसे मार दिया जाएगा।

4 नवंबर को भी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज लिखा गया कि सलमान काले हिरण मामले में बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले या फिर 5 करोड़ रुपए दे दे, नहीं तो उसकी जान जाएगी।

7 नवंबर: एक गाने में सलमान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया तो मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा। राइटर को धमकाया और सलमान को चैलेंज किया कि अगर उसमेे दम है तो उसे बचा ले।

Shah Rukh Khan Death Threat : सलमान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, जानिए इतने लाख की डिमांड

Digvijay in Bigboss: हरियाणा के धाकड़ छोरे की हुई बिगबॉस में एंट्री, कई बड़े शो में दिखा चुके हैं अपना जलवा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT