India News Haryana (इंडिया न्यूज), Salman Khan Death Threat Again : बॉलीवुड में धमकियों का सिलसिला नहीं थम रहा। कल जहां शाहरुख को जान से मार देने की धमकी दी गई थी तो अबचौथी बार फिर सलमान को मारने की धमकी दी जा रही है। अब एक गाने को लेकर सलमान खान को धमकी मिली है। जी हां, 7 नवंबर की रात को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया है जिसके बाद से हड़कंप एक बार फिर मच गया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मैसेज भेजने वाले ने स्वयं को लॉरेंस गैंग का बताया। उसने धमकी में एक गाने का जिक्र किया, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया है। वहीं धमकी में यह भी लिखा गया कि राइटर भी अब गाने लिख नहीं पाएगा। सलमान में दम है तो उसे बचा ले। मालूम रहेे कि अभिनेता सलमान को बीते 15 दिनों में यह चौथी बार धमकी मिली जिसने एक बार फिर मुंबई पुलिस की सिरदर्दी को बढ़ा दिया है।
जानें इन तारीखों में मिली चुकी धमकी
25 अक्टूबर: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए मांगे गए। राशि न देने पर सलमान और जीशान को जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके बाद सलमान को फिर 30 अक्तूबर को धमकी दी गई जिसमेंं आजम मोहम्मद मुस्तफा (56) को गिरफ्तार किया गया था। मैसेज में लिखा हुआ था कि अगर सलमान खान 2 करोड़ रुपए नहीं देता तो उसे मार दिया जाएगा।
4 नवंबर को भी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज लिखा गया कि सलमान काले हिरण मामले में बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले या फिर 5 करोड़ रुपए दे दे, नहीं तो उसकी जान जाएगी।
7 नवंबर: एक गाने में सलमान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया तो मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा। राइटर को धमकाया और सलमान को चैलेंज किया कि अगर उसमेे दम है तो उसे बचा ले।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : समान टूटने की सजा ड्राइवर को…