India News Haryana (इंडिया न्यूज), Salman Khan Death Threat Again : बॉलीवुड में धमकियों का सिलसिला नहीं थम रहा। कल जहां शाहरुख को जान से मार देने की धमकी दी गई थी तो अबचौथी बार फिर सलमान को मारने की धमकी दी जा रही है। अब एक गाने को लेकर सलमान खान को धमकी मिली है। जी हां, 7 नवंबर की रात को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया है जिसके बाद से हड़कंप एक बार फिर मच गया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मैसेज भेजने वाले ने स्वयं को लॉरेंस गैंग का बताया। उसने धमकी में एक गाने का जिक्र किया, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया है। वहीं धमकी में यह भी लिखा गया कि राइटर भी अब गाने लिख नहीं पाएगा। सलमान में दम है तो उसे बचा ले। मालूम रहेे कि अभिनेता सलमान को बीते 15 दिनों में यह चौथी बार धमकी मिली जिसने एक बार फिर मुंबई पुलिस की सिरदर्दी को बढ़ा दिया है।
जानें इन तारीखों में मिली चुकी धमकी
25 अक्टूबर: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए मांगे गए। राशि न देने पर सलमान और जीशान को जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके बाद सलमान को फिर 30 अक्तूबर को धमकी दी गई जिसमेंं आजम मोहम्मद मुस्तफा (56) को गिरफ्तार किया गया था। मैसेज में लिखा हुआ था कि अगर सलमान खान 2 करोड़ रुपए नहीं देता तो उसे मार दिया जाएगा।
4 नवंबर को भी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज लिखा गया कि सलमान काले हिरण मामले में बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले या फिर 5 करोड़ रुपए दे दे, नहीं तो उसकी जान जाएगी।
7 नवंबर: एक गाने में सलमान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया तो मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा। राइटर को धमकाया और सलमान को चैलेंज किया कि अगर उसमेे दम है तो उसे बचा ले।
कहा- पराली जलाने पर जुर्माना राशि दोगुना करने के केंद्र के फैसले की निंदा करती…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Truck Robbing Gang Busted : नेशनल हाईवे पर ट्रक लूटने…
सिरसा डेरा सच्चा सौदा व स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने किया सम्मानित India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Teacher Death in Road Accident : पानीपत में आज एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Pollution : हरियाणा में अभी भी ऐसे इलाके हैं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manohar Lal on Article 370 : कल अनुच्छेद-370 की बहाली…