India News Haryana (इंडिया न्यूज), Salman Khan Death Threat Again : बॉलीवुड में धमकियों का सिलसिला नहीं थम रहा। कल जहां शाहरुख को जान से मार देने की धमकी दी गई थी तो अबचौथी बार फिर सलमान को मारने की धमकी दी जा रही है। अब एक गाने को लेकर सलमान खान को धमकी मिली है। जी हां, 7 नवंबर की रात को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया है जिसके बाद से हड़कंप एक बार फिर मच गया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मैसेज भेजने वाले ने स्वयं को लॉरेंस गैंग का बताया। उसने धमकी में एक गाने का जिक्र किया, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया है। वहीं धमकी में यह भी लिखा गया कि राइटर भी अब गाने लिख नहीं पाएगा। सलमान में दम है तो उसे बचा ले। मालूम रहेे कि अभिनेता सलमान को बीते 15 दिनों में यह चौथी बार धमकी मिली जिसने एक बार फिर मुंबई पुलिस की सिरदर्दी को बढ़ा दिया है।
जानें इन तारीखों में मिली चुकी धमकी
25 अक्टूबर: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए मांगे गए। राशि न देने पर सलमान और जीशान को जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके बाद सलमान को फिर 30 अक्तूबर को धमकी दी गई जिसमेंं आजम मोहम्मद मुस्तफा (56) को गिरफ्तार किया गया था। मैसेज में लिखा हुआ था कि अगर सलमान खान 2 करोड़ रुपए नहीं देता तो उसे मार दिया जाएगा।
4 नवंबर को भी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज लिखा गया कि सलमान काले हिरण मामले में बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले या फिर 5 करोड़ रुपए दे दे, नहीं तो उसकी जान जाएगी।
7 नवंबर: एक गाने में सलमान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया तो मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा। राइटर को धमकाया और सलमान को चैलेंज किया कि अगर उसमेे दम है तो उसे बचा ले।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vitamin High Dose: आंखें हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा…
काफी देर तक जाम लगने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा…