इंडिया न्यूज,(Salman Khan fans are not allowed to gather outside his house after receiving threats): बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सलमान को सबक सिखाने की धमकी दी थी। इसके बाद 18 मार्च को सलमान खान को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया। इस ईमेल के सामने आने के बाद सलमान खान और उनके मैनेजर ने लॉरेंस बिश्नोई और उनके साथी गोल्डी बराड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब सलमान खान को जान से मारने की धमकी के चलते मुंबई पुलिस ने अभिनेता के फैंस पर कुछ पाबंदियां लगा दी हैं।
पीटीआई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की सिक्योरिटी में दो सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) रैंक के अधिकारी और 8-10 कांस्टेबल चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सलमान खान के फैंस को उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से वाई+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली थी। हालांकि धमकी मिलने के बाद एक्टर की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को धमकी देने के लिए उनके मैनेजर प्रशांत गुंजलकर ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक तीसरे शख्स रोहित का नाम भी शामिल है। सलमान खान को ईमेल रोहित नाम के शख्स की ईमेल आईडी से भेजा गया था, जिसमें सलमान की टीम से एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई के हाल ही में वायरल हुए वीडियो को दिखाने के लिए कहा गया था। बता दें कि इस वीडियो में ही लॉरेंस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सलमान खान जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं। यह मूवी अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए शहनाज गिल और पलक तिवारी भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी।