India News (इंडिया न्यूज),Salman Khan Injured,मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं और इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच सलमान खान के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से उनके फैन्स की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान सलमान खान घायल हो गए। आइए जानते हैं सलमान खान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है।
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। टाइगर जख्मी है। #टाइगर3’। सलमान खान की तस्वीर में आप देख सकते है कि वह कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं और उनकी पीठ पर बैंडेज लगे हैं। सलमान खान की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
हरियाणा में बढ़ती ठंड के कारण विभाग चेतावनी जारी कर रहा है। ऐसे में इस…
हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में जिसके चलते 3 नए…
सर्दियों में एड़ियों का फटना आम समस्या है। यह अक्सर उन लोगों में होती है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Youth Murder in Jind : जींद के गांव किशनपुरा में…
आज हरियाणा का एक गांव गम में डूबा हुआ है ऐसा इसलिए क्यूंकि आज हरियाणा…
नगर परिषद ने बंदर पकड़ने का टेंडर किया अलॉट, 1417 रुपए एक बंदर को पकड़ने…