इंडिया न्यूज,(Sana Saeed got engaged to her Boyfriend): पॉपुलर टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना सईद भी नए साल के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड साबा वैगनर से सगाई की है। सना को अपने बॉयफ्रेंड से शादी का खूबसूरत प्रपोजल मिला, जिसे देखकर वह हैरान रह गईं। एक्ट्रेस ने इस क्यूट मोमेंट को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।
सना सईद ने नए साल के मौके पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई का वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत साबा के प्रपोजल से होती है। सुंदर सजावट के बीच सॉलिटेयर रिंग के साथ एक घुटने पर बैठकर साबा ने अपनी लेडीलव सना को प्रपोज किया। सना यह देखकर चौंक जाती है। उनके हाव-भाव से साफ पता चलता है कि उन्हें इस बात की जरा भी जानकारी नहीं थी और यह उनके लिए एक खूबसूरत सरप्राइज था। इसके बाद कपल ने रोमांटिक पोज दिए और इस दौरान सना ने अपनी खूबसूरत ब्लू रिंग फ्लॉन्ट की।
लुक की बात करें तो सना सईद ने ब्लैक कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना था, जिसे उन्होंने एक लॉन्ग बूट के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन चेन से पूरा किया था। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वह गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं, उनके मंगेतर साबा ने अपनी लेडीलव को ट्विन करते हुए ब्लैक आउटफिट पहना था। कपल ‘मेड फॉर ईच अदर’ लग रहा था।
34 साल की सना सईद कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। सना ने ‘बाबुल का आंगन छोटे ना’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘नच बलिए’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।
यह भी पढ़ें : Chikoo Face Pack for Glowing Skin: चीकू से बने होममेड फेस मास्क से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन
यह भी पढ़ें : Rajma Kabab Recipe: न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट स्नैक है राजमा कबाब, इस आसान तरीके से बनाएं
अंबाला से जाने वाले यात्री रहें सावधान, 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को टेंशन में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala In Dabwali : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के…
कांग्रेस पार्टी में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी के सुर जारी India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के रेवाड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुख्यात तेंदुआ गाँव में…