होम / Saumya Tandon Vacation In Kashmir: सौम्या टंडन शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंची और जमकर मस्ती करती नजर आई

Saumya Tandon Vacation In Kashmir: सौम्या टंडन शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंची और जमकर मस्ती करती नजर आई

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Saumya Tandon Vacation In Kashmir: बॉलीवुड में सौम्या टंडन आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच सौम्या टंडन इन दिनों कश्मीर में शूटिंग को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। ‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर गई हुई हैं। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस ने वहां खूब मस्ती की।

कश्मीर में कर रही है एंजॉय

सौम्या टंडन ने कश्मीर में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वहां मस्ती करने का फैसला किया। ऐसा इस वजह से हुआ कि कश्मीर की खूबसूरती ने एक्ट्रेस का दिल जीत लिया। इसके साथ एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया। इसके साथ सौम्या टंडन ने कहा कि, ‘मैं एक छोटी सी शूटिंग के लिए कश्मीर में हूं, और यहां छुट्टियां एंजॉय कर रही हूं। शूट सुखद रूप से आसान रहा। इसके साथ यहां का ट्रैवल एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार है। मैं हमेशा से फूलों के साथ शिकारा में डल झील जाना चाहती थी, और आखिरकार मैंने इस बार ऐसा कर ही लिया। श्रीनगर आज जी20 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। मैं तीन दिन बाद श्रीनगर से बाहर जाउंगी।’

कश्मीर के लोगों की तारीफ

अपनी बात को जारी रखते हुए सौम्या टंडन ने आगे कहा कि, ‘कश्मीरी लोग ट्रैवलर्स का दिल खोलकर वेलकम करते हैं। इसके साथ मुझे उनके बिजनेस और ट्रैवल को आगे बढ़ते हुए देखना काफी अच्छा लगा। मैने गलीचा, पश्मीना और कागज की लुगदी से बने स्मृति-चिन्ह की खरीदारी के दौरान कुछ गजब की महिला बिजनेसमैन से भी मिली, जो अपनी आर्ट और हुनर को जिन्दा कर रही हैं। वे स्थानीय महिलाओं को रोजगार दे रही हैं। मैंने यहां कुछ कीमती कश्मीरी सामान भी खरीदा।’

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar Visits Kedarnath: अक्षय कुमार भारी सिक्योरिटी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे

यह भी पढ़ें : Raja Bhaiya Divorce Application: राजा भैया की तलाक की अर्जीः साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने नहीं दाखिल किया जवाब, अब 25 जुलाई को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : ‘Sex work’ is not a Crime: ‘सेक्स वर्क’ अपराध नहीं, सेशन कोर्ट ने महिला को सुधारगृह से मुक्त कर घर वापस भेजने का दिया आदेश

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags: