होम / Pathan Movie : ‘बेशरम रंग’ के सीन्स पर कैंची

Pathan Movie : ‘बेशरम रंग’ के सीन्स पर कैंची

• LAST UPDATED : January 5, 2023

इंडिया न्यूज, Bollywood (Pathan Movie): शाहरुख खान की फिल्म पठान काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। ‘पठान’ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म सुर्खियों में है। अब एक बार फिर ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर यह फिल्म सुर्खियों में है। दरअसल, जब यह गाना रिलीज हुआ था तभी से इस पर विवाद हो गया था और कई नेता व संगठनों ने फिल्म रिलीज न होने देने की धमकी दे डाली थी। अब सेंसर बोर्ड ने ‘बेशरम रंग’ के सीन्स पर कैंची चला दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने 10 से अधिक कट लगाए हैं।

दीपिका की बिकिनी पर हुआ है जमकर बवाल

Pathan Movie

Pathan Movie

दरअसल ‘बेशरम रंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जो भगवा रंग की बिकिनी पहनी है उसके रिलीज होते ही गाने पर जमकर बवाल हुआ था। नेता व संगठनों ने दीपिका की बिकिनी के रंग पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस गाने में दीपिका की बिकिनी का रंग को बदलने अथवा उस सीन को हटाने की अपील की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने अब आपत्तिजनक सीन को हटा दिया है और इसके बाद पठान इस साल की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिस पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है।

यह भी पढ़ें : Bollywood News: गदर 2 का फर्स्ट लुक रिलीज

‘रॉ’ शब्द की जगह ‘हमरे’, ‘लंगड़े लुल्ले’ की जगह ‘टूटे फूटे…

सेंसर बोर्ड ने विवाद के बाद कुछ गानों में सीन्स को हटाने की बात कही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएफसी ने ‘रॉ’ शब्द की जगह ‘हमरे’, ‘लंगड़े लुल्ले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, 13 जगहों से ‘पीएम’ की जगह ‘राष्ट्रपति अथवा मंत्री’ और ‘पीएमओ’ शब्द को हटा दिया है। ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व-केजीबी’ को ‘पूर्व-एसबीयू’ और ‘श्रीमती भारत माता’ को ‘हमारी भारत माता’ से बदल दिया गया।

यह भी पढ़ें : Bollywood news: ‘द वैक्सीन वॉर’ में विवेक अग्निहोत्री के साथ काम करेंगे अनुपम खेर

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT