इंडिया न्यूज, Bollywood (Pathan Movie): शाहरुख खान की फिल्म पठान काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। ‘पठान’ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म सुर्खियों में है। अब एक बार फिर ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर यह फिल्म सुर्खियों में है। दरअसल, जब यह गाना रिलीज हुआ था तभी से इस पर विवाद हो गया था और कई नेता व संगठनों ने फिल्म रिलीज न होने देने की धमकी दे डाली थी। अब सेंसर बोर्ड ने ‘बेशरम रंग’ के सीन्स पर कैंची चला दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने 10 से अधिक कट लगाए हैं।
दरअसल ‘बेशरम रंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जो भगवा रंग की बिकिनी पहनी है उसके रिलीज होते ही गाने पर जमकर बवाल हुआ था। नेता व संगठनों ने दीपिका की बिकिनी के रंग पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस गाने में दीपिका की बिकिनी का रंग को बदलने अथवा उस सीन को हटाने की अपील की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने अब आपत्तिजनक सीन को हटा दिया है और इसके बाद पठान इस साल की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिस पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है।
यह भी पढ़ें : Bollywood News: गदर 2 का फर्स्ट लुक रिलीज
सेंसर बोर्ड ने विवाद के बाद कुछ गानों में सीन्स को हटाने की बात कही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएफसी ने ‘रॉ’ शब्द की जगह ‘हमरे’, ‘लंगड़े लुल्ले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, 13 जगहों से ‘पीएम’ की जगह ‘राष्ट्रपति अथवा मंत्री’ और ‘पीएमओ’ शब्द को हटा दिया है। ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व-केजीबी’ को ‘पूर्व-एसबीयू’ और ‘श्रीमती भारत माता’ को ‘हमारी भारत माता’ से बदल दिया गया।
यह भी पढ़ें : Bollywood news: ‘द वैक्सीन वॉर’ में विवेक अग्निहोत्री के साथ काम करेंगे अनुपम खेर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…