Categories: मनोरंजन

Shabana Azmi’s 21-year-Old Niece Leaves Ola Driver शबाना आजमी की 21 वर्षीय भतीजी को छोड़ कर गया ओला ड्राइवर

Shabana Azmi’s 21-year-Old Niece Leaves Ola Driver शबाना आजमी की 21 वर्षीय भतीजी को छोड़ कर गया ओला ड्राइवर

इंडिया न्यूज ,नई दिल्ली ।

Shabana Azmi’s 21-year-Old Niece Leaves Ola Driver : ओला ड्राइवर मशहूर अभिनेत्री रही शबाना आजमी की भतीजी बीच सड़क पर छोड़ कर चला गया । जिसको लेकर उन्होंने सोशल मिडिया के जरिए अपनी भतीजी के साथ हुई हरकत की जानकारी दी है। शबाना आजमी सोशल मीडिया का काफी यूज करती हैं। वह इसके जरिए अक्सर अपने फैंस से बात करती रहती हैं। मेघना विश्वकर्मा के साथ बीती बात के बारे में फेसबुक पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।

मेघना का रहा बुरा अनुभव Shabana Azmi’s 21-year-Old Niece Leaves Ola Driver

मेघना विश्वकर्मा जो अभिनेत्री शबाना आजमी की भतीजी हैं । उनको एक बार टैक्सी में जाते वक्त बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। मुंबई में उनको ओला टैक्सी ड्राइवर आधी रात को बीच रास्ते में उतार कर चला गया। इस बात को शबाना आजमी ने सोशल मीडिया के जरिए दशार्या है।

सोशल मीडिया पर वायरल Shabana Azmi’s 21-year-Old Niece Leaves Ola Driver

इस बुरे अनुभव के बारे में मेघना विश्वकर्मा ने फेसबुक पर बहुत लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उनके इस पोस्ट का लिंक अभिनेत्री शबाना ने शेयर करते हुए लिखा कि मेरी 21 वर्षीय भतीजी के साथ ओला में एक भयानक अनुभव हुआ है। यह स्वीकार करने के बिल्कुल भी लायक नहीं है। सोशल मीडिया पर शबाना आजमी के द्वारा किया यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

दूसरी कैब ले पाना था मुश्किल

मेघना विश्वकर्मा ने अपने फेसबुक के द्वारा बताया कि मेरी ओला राइड लोअर परेल से अंधेरी वेस्ट तक थी। कैब ड्राइवर ने मुझे आकर पिक किया और राइड के 5 मिनट बाद ड्राइवर को महसूस हुआ कि रास्ते में ट्रैफिक ज्यादा है और वह देर से अपने घर पर पहुंचेगा। इसलिए ड्राइवर ने मुझे दादर ब्रिज के बीच में उतार दिया। टाइम काफी रात हो चुकी थी और दूसरी कैब ले पाना मुश्किल था।

देर रात पहुॅँँची घर

मेघना विश्वकर्मा ने बताया कि वह बीच रास्ते में उतरी और दादर मार्केट से होते हुए पैदल गई। और घर तक पहुंचने में उसे 2 घण्टे का वक्त लगा। उसने ड्रावर का नाम मुस्तकिन खान बताया था। इस बात को लेकर अभिनेत्री के फैंस भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बेटे की शादी के बारे कहा

शबाना आजमी बेटे फरहान अख्तर की शादी के बारे में भी सोशल मिडिया पर बताया है। फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है। दोनों की शादी जावेद अख्तर और शबाना के खंडाला स्थित फॉर्म हाउस पर हुई। अनुषा डांडेकर, रिया चक्रवर्ती और फराह खान और अमृता अरोड़ा सहित कई सितारे शामिल हुए।

Shabana Azmi’s 21-year-Old Niece Leaves Ola Driver

READ MORE :Batsman Ishan Kishan Continued to Play on The Field even After The Ball was Hit बॉल लगने के बाद भी मैदान पर खेलते रहे बल्लेबाज ईशान किशन

Connect With Us : Twitter Facebook

Vishal Kaushik

Share
Published by
Vishal Kaushik

Recent Posts

Gurugram: गुरुग्राम के युवाओं को बड़ी सौगात, लगाया गया रोजगार मेला, 450 को दिए गए नियुक्ति पत्र

 हरियाणा को बदलने के लिए नायब सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। जहाँ…

8 seconds ago

Rajnath Singh: सिरसा दौरे पर राजनाथ सिंह, प्रशासन हुआ अलर्ट, रक्षा मंत्री की सुरक्षा को लेकर उठाया गया बड़ा कदम

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…

59 mins ago