इंडिया न्यूज ,नई दिल्ली ।
Shabana Azmi’s 21-year-Old Niece Leaves Ola Driver : ओला ड्राइवर मशहूर अभिनेत्री रही शबाना आजमी की भतीजी बीच सड़क पर छोड़ कर चला गया । जिसको लेकर उन्होंने सोशल मिडिया के जरिए अपनी भतीजी के साथ हुई हरकत की जानकारी दी है। शबाना आजमी सोशल मीडिया का काफी यूज करती हैं। वह इसके जरिए अक्सर अपने फैंस से बात करती रहती हैं। मेघना विश्वकर्मा के साथ बीती बात के बारे में फेसबुक पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।
मेघना विश्वकर्मा जो अभिनेत्री शबाना आजमी की भतीजी हैं । उनको एक बार टैक्सी में जाते वक्त बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। मुंबई में उनको ओला टैक्सी ड्राइवर आधी रात को बीच रास्ते में उतार कर चला गया। इस बात को शबाना आजमी ने सोशल मीडिया के जरिए दशार्या है।
इस बुरे अनुभव के बारे में मेघना विश्वकर्मा ने फेसबुक पर बहुत लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उनके इस पोस्ट का लिंक अभिनेत्री शबाना ने शेयर करते हुए लिखा कि मेरी 21 वर्षीय भतीजी के साथ ओला में एक भयानक अनुभव हुआ है। यह स्वीकार करने के बिल्कुल भी लायक नहीं है। सोशल मीडिया पर शबाना आजमी के द्वारा किया यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
मेघना विश्वकर्मा ने अपने फेसबुक के द्वारा बताया कि मेरी ओला राइड लोअर परेल से अंधेरी वेस्ट तक थी। कैब ड्राइवर ने मुझे आकर पिक किया और राइड के 5 मिनट बाद ड्राइवर को महसूस हुआ कि रास्ते में ट्रैफिक ज्यादा है और वह देर से अपने घर पर पहुंचेगा। इसलिए ड्राइवर ने मुझे दादर ब्रिज के बीच में उतार दिया। टाइम काफी रात हो चुकी थी और दूसरी कैब ले पाना मुश्किल था।
मेघना विश्वकर्मा ने बताया कि वह बीच रास्ते में उतरी और दादर मार्केट से होते हुए पैदल गई। और घर तक पहुंचने में उसे 2 घण्टे का वक्त लगा। उसने ड्रावर का नाम मुस्तकिन खान बताया था। इस बात को लेकर अभिनेत्री के फैंस भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शबाना आजमी बेटे फरहान अख्तर की शादी के बारे में भी सोशल मिडिया पर बताया है। फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है। दोनों की शादी जावेद अख्तर और शबाना के खंडाला स्थित फॉर्म हाउस पर हुई। अनुषा डांडेकर, रिया चक्रवर्ती और फराह खान और अमृता अरोड़ा सहित कई सितारे शामिल हुए।
Shabana Azmi’s 21-year-Old Niece Leaves Ola Driver
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rising Dengue Cases: हरियाणा में डेंगू के बढ़ते मामलों ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Threat Call To Farmer: हरियाणा के मतलौडा गांव के किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pension: हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greenfield National Highway: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे, जो हरियाणा में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…