होम / Shah Rukh Khan Mumbai Airport Controversy : शाहरुख खान को आखिर मुंबई एयरपोर्ट पर क्यों रोका गया

Shah Rukh Khan Mumbai Airport Controversy : शाहरुख खान को आखिर मुंबई एयरपोर्ट पर क्यों रोका गया

BY: • LAST UPDATED : November 12, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Bollywood Actor Shahrukh Khan) को मुंबई के एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कस्टम द्वारा रोकने का मामला सामने आया है। मालूम हुआ है कि अभिनेता शाहरुख शारजाह से आ रहे थे और इस दौरान उनके पास महंगी घड़ियों के कवर थे, जिनकी कीमत लाखों रुपए थी। इन घड़ियों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।

Shah Rukh Khan Mumbai Airport Controversy

Shah Rukh Khan Mumbai Airport Controversy

जानकारी के अनुसार एक्टर शाहरुख खान निजी चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे थे। मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया।उनके बैग में Babun & Zurbk घड़ी, Spirit ब्रांड की घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं। साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले थे।शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने 6.87 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई। इसके बाद ही कस्टम अधिकारियों ने छोड़ा।

बता दें कि शाहरुख खान दुबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होने गए थे। इसी प्लेन से ही वे शुक्रवार की देर रात मुंबई लौटे थे कि एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने शाहरुख खान और उनकी टीम को रोक बैग की जांच की थी।

ये भी पढ़ें : Movies Release This Week : इस सप्ताह रिलीज होने जा रही हिंदी में आठ फिल्में

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: