इंडिया न्यूज,(Kolkata Film Festival): 28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रानी मुखर्जी समेत कई बॉलीवुड सितारे मौजूद थे। इस इवेंट में कलाकारों ने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखी। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की चर्चा हो रही है वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान ने फेस्ट में एक बार फिर अपने विनम्र स्वभाव से सबका दिल जीत लिया है। मंच पर पहुंचते ही शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया।
इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख खान जैसे ही स्टेज पर पहुंचे उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पैर छुए। दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया। जब रानी मुखर्जी भी मंच पर आईं तो उन्होंने जया बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
इस समय फिल्म ‘पठान’ की चर्चा पूरे देश में हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी पर शाहरुख खान ने कहा, ‘दुनिया जो करे वो करो, मैं और तुम और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं।’ इस इवेंट में महेश भट्ट, सौरव गांगुली, कुमार शानू और शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद थे।
इवेंट के दौरान शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की बॉन्डिंग भी देखने को मिली. रानी और शाहरुख एक दूसरे के गले मिले। इस मौके पर दोनों ने खूब बातें कीं और रानी ने शाहरुख का हाथ भी चूम लिया। इसके अलावा वह उनके साथ हंसी-मजाक करती भी नजर आईं। रानी मुखर्जी ने भी अपने भाषण के दौरान शाहरुख को ‘पठान’ कहकर संबोधित किया। दोनों ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ फिल्मों में साथ काम किया है। ये फिल्में उस वक्त ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं।
यह भी पढ़ें: ‘Gadar 2: इसी महीने पूरी होगी ‘गदर 2’ की शूटिंग, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शेयर किया नया अपडेट
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…