इंडिया न्यूज़, मुंबई
अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले। आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा। (Shahrukh Khan New Movie Release Date)मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा। आपके साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। सभी के लिए 22 दिसंबर 2023 को डंकी सिनेमाघरो में।
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान कर दिया है। कि वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी में काम करने जा रहे है। (Shahrukh Khan New Movie Release Date)शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म कि जानकारी शेयर की। आपको बता दें कि फिल्म डंकी साल 2023 में क्रिसमस पर रिलीज़ होने जा रही है।
Read Also : घर पर बनी नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम है गर्मियों में बहुत इफेक्टिव Homemade Natural Sunscreen Cream
ट्विटर पर इस फिल्म के बारे में शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले। आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा। दरअसल मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा। आपके साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। (Shahrukh Khan New Movie Release Date)आप सभी के लिए 22 दिसंबर 2023 को डंकी सिनेमाघरो में। और राजकुमार हिरानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आखिर हमने एक साथ मूवी बनाने का निर्णय ले ही लिया।
Dear @RajkumarHirani sir, Aap toh Mere Santa Claus nikle. Aap shuru karo main time pe pahunch jaunga. actually main toh set par hi rehne lagunga. Feeling humbled & excited to finally work with you.Bringing to you all #Dunki in cinemas on 22nd December 2023https://t.co/KIqj8LfJEg
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 19, 2022
डंकी, अगले साल क्रिसमस में आपके नजदीकी सिनेमाघरों में। 22 दिसंबर 2023 को होगी रिलीज।’ डंकी फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल पर तापसी पन्नी नजर आने वाली है। (Shahrukh Khan New Movie Release Date)राजकुमार हिरानी और गौरी खान मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। अप्रैल 2022 से फिल्म कि शूटिंग शुरू हो गई है।