होम / डंकी’ के सेट लीक हुआ शाहरुख का लुक, फैंस ने कही तस्वीर डिलीट करने की बात

डंकी’ के सेट लीक हुआ शाहरुख का लुक, फैंस ने कही तस्वीर डिलीट करने की बात

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 18, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News(Mumbai): बॉलीवुड किंग शाह रुख खान साल 2018 में बाद एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। साल 2023 में लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। खास बात ये है कि शाहरुख खान की ये सभी फिल्में एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं। एक्टर ने फैंस के दिलों पर हमेशा ही राज किया है। हाल ही में शाहरुख की फिल्म जवान और पठान का पोस्टर रिलीज किया गया था, जहां शाहरुख के लुक को काफी पसंद किया गया। अब डंकी के सेट से किंग खान की एक फोटो लीक हो गई है।

लंदन में कर रहे डंकी की शूटिंग

बीते दिनों शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट से लंदन ‘डंकी’ की शूटिंग के लिए रवाना हुए। 17 जुलाई को डंकी के सेट से शूटिंग के दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जो जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कैजुअल लुक में दिखाया गया, जो फिल्म की टीम से घिरी हुई थी। उनकी तस्वीर पर पर उनके जबरा फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

कैजुअल लुक में नज़र आये शाहरुख़

शाहरुख़ बेहद कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में शाहरुख ने चेक शर्ट पहनी है, जिसके ऊपर के दो बटन खुले रखे हैं। हल्के बिखरे से बाल, लाइट बियर्ड लुक में शाहरुख काफी कूल दिखाई दे रहे हैं। ये सीन लंदन में शूट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Birthday: प्रियंका के जन्मदिन के अवसर पर जानिये कैसे हुई उनके फिल्मी करियर की शुरवात

शाहरुख के फंस ने की वायरल तस्वीर को डिलीट करने की गुजारिश

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ के सेट से इस लीक तस्वीर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमैंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज इस पोस्ट को डिलीट कर दो’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्लीज उनके डंकी के लुक की लीक फोटो दिखा के स्पॉइल मत करो’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘प्लीज ये पिक्चर कम कर दो, लोगों में ‘डंकी’ का क्रेज कम मत करो, थोड़ा सा धैर्य रखो, समय आने दो’।

पहली बार नज़र आएगी राजकुमार हिरानी और शाहरुख की जोड़ी

Leaked! Shah Rukh Khan's picture from the sets of Rajkumar Hirani's film  'Dunki' goes viral

‘डंकी’ मूवी देखने के लिए लोग इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि पहली बार शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी किसी फिल्म के लिए साथ में आए हैं। सिर्फ निर्देशक राजकुमार हिरानी ही नहीं बल्कि शाह रुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी भी बड़े परदे पर साथ में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों, अभिजात जोशी और राजकुमार हिरानी ने लिखी है वही गौरी खान का प्रोडक्शन रेड चिलीज इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है।

प्रोडक्शन टीम के एक सोर्स की मानें तो शाहरुख यूके और यूरोप की शूटिंग पूरी कर जल्द ही भारत लौटेंगे, जिसके बाद वे पंजाब जाकर पूरी शूटिंग करेंगे। बॉलीवुड के किंग खान पंजाब के आउटर लोकेशन्स पर शूटिंग करेंगे, जहां वो बाइक चलाएंगे और गाने गाते दिखाई देंगे।शाहरुख ने पंजाब में पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग की है। जिनमें वीर जारा, रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्में शामिल हैं।

कब रिलीज होने जा रही है ‘डंकी’

राजकुमार हिरानी डायरेक्शन में बनीं डंकी से शाहरुख इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे है। फिल्म अगले साल 22 दिसंबर यानी 2023 में सिनेमनाघरों में आएगी।

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर की गोद भराई की रस्म कराई गई रद्द, जानिये वजह

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT