India News (इंडिया न्यूज),Sheezan Khan Gets Permission, मुंबई : वसई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए शीजान को पासपोर्ट देने और विदेश जाने और टीवी सीरियल रियलिटी शो में काम करने की इजाजत दे दी है। यह आदेश 10 जुलाई 2023 तक है। लौटने के बाद पासपोर्ट वापस जमा करना होगा। शीजान खान जल्द ही रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में नजर आ सकते हैं। दरअसल, शीजान खान कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे, जिसके चलते वो शो के मेकर्स को कोई जवाब नहीं दे पाए थे।
शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा- ‘हम हॉनरेबल कोर्ट का बहुत बहुत शुक्रिया करना चाहेंगे कि उन्होंने शीजान को खतरों के खिलाड़ी शो के लिए अब्रॉड ट्रैवल करने की इजाजत दी है। ‘एक्टर शीजान ने भी कहा- ‘मुझे कोर्ट पर पूरा यकीन था। जस्टिस कभी नहीं मरता।’ एक्टर की बहन फलक नाज भी कोर्ट की हियरिंग के दौरान वहीं मौजूद थीं। ऐसे में शीजान की बहन ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरा भाई एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है और वह अब अपने आने वाले जीवन के लिए कमाई कर पाएगा।’
बता दें, टीवी एक्टर शीजान खान को उनकी को-स्टार तुनिषा शर्मा के मामले में आरोपी बनाया गया था। तुनिषा शर्मा की मां ने शेजान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एक्टर पर आरोप था कि ‘शीजान की वजह से तुनिषा ने मौत को गले लगा लिया था।’ तुनिषा शर्मा ने कथित तौर पर एक टीवी शो के सेट पर आत्महत्या कर ली। तुनिशा और शीजान शो अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल में साथ काम कर चुके हैं। 24 दिसंबर को इस शो के सेट पर तुनिषा मृत पाई गई थीं। इस घटना के अगले ही दिन शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया। घटना के 70 दिनों के बाद शेजान को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। अभिनेता शीजान खान को 5 मार्च को जमानत मिल गई थी।
यह भी पढ़ें : Dahaad Trailer Release: सोनाक्षी सिन्हा वेब डेब्यू के लिए तैयार, रिलीज हुआ दहाड़ का ट्रेलर
यह भी पढ़ें : Gangster Tillu Tajpuria murdered: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या,रोहणी कोर्ट शूट आउट का था आरोपी