होम / Sukhee Movie Release Date : शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ 22 सितंबर को होगी प्रदर्शित

Sukhee Movie Release Date : शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ 22 सितंबर को होगी प्रदर्शित

BY: • LAST UPDATED : August 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Sukhee Movie Release Date : शिल्पा शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘‘सुखी’’ 22 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। निर्माताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सुखी एक मजेदार मनोरंजक सिनेमा है और इसका निर्देशन फिल्म निर्माता सोनल जोशी ने किया। इसका निर्माण टी-सीरीज और अबुंदंतिया इन्टरटेनमेंट ने किया है।

फिल्म में शिल्पा सुखप्रीत ‘सुखी’ कालरा की मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म निर्माताओं ने बयान जारी कर बताया कि फिल्म की कहानी राधिका आनंद ने लिखी है, जबकि पटकथा पॉलोमी दत्ता ने लिखी है। शिल्पा के अलावा इसमें कुशा कपिला, दिलनाज़ ईरानी, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Gadar 2 Box Office Collection Day 15 : जानिए फिल्म कितने करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी

यह भी पढ़ें : Sanjay Dutt First Punjabi Film : संजय दत्त करने जा रहे गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली पंजाबी फिल्म

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT