इंडिया न्यूज,(Shiv Thakare Bought New Car): मराठी बालक शिव ठाकरे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। शिवा ने पहले रोडीज और फिर बिग बॉस मराठी में आकर अपनी किस्मत पलट दी। इसके बाद वह सलमान खान के बिग बॉस सीजन 16 में नजर आए, जिसमें उन्होंने धूम मचा दी। इस शो में शिवा को खूब पसंद किया गया और वह फर्स्ट रनरअप साबित हुए। वहीं शो से बाहर आने के बाद भी शिव का ही बोलबाला है और अब उन्होंने अपनी पहली कार खरीद ली है। सोशल मीडिया पर शिव और उनकी कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
दरअसल, शिव ठाकरे को आज मुंबई के अंधेरी में अपनी टीम के साथ स्पॉट किया गया. यहां उन्होंने एक काली कार खरीदी। इस मौके पर शिवा काफी खुश नजर आए। शिव ठाकरे ने एक SUV कार खरीदी है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इस कार की कीमत 15-20 लाख रुपये है। इस मौके पर शिव ठाकरे ने अपनी टीम के साथ गणपति बप्पा के जयकारे लगाए। बता दें कि भगवान शिव भगवान गणपति की बहुत पूजा करते हैं और हर अच्छे काम से पहले वह गणपति बप्पा मोरया कहना नहीं भूलते।
इस मौके पर शिव ठाकरे ने अपने टीम और वहां मौजूद लोगों के बीच केक भी काटा। इसके बाद उन्होंने सबका मुंह मीठा करवाया। शिव ने नारियल का प्रषाद भी सबके बीच बांटा था। शिव ठाकरे के कार खरीदे पर राखी सावंत भी बहुत खुश हैं। ऐसे में राखी ने एक वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘बधाई हो स्वीटहार्ट भाई।’
सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे और उनकी कार की तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं, जिसके बाद शिव की सेना एक्टिव हो गई। अब हर कोई शिव को उनकी नई कार के लिए जमकर बधाई दे रहा है। एक फैन ने लिखा, ‘शिव दादा यह तो बस एक शुरुआत है। अभी रास्ता लंबा है।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘बधाई हो भाई।’ इसके अलावा, कई फैंस ने शिव को नई कार खरीदने पर बधाई दी है।
बता दें कि शिव ठाकरे ने बिग बॉस के बाद अब तक अपने किसी भी शो का ऐलान नहीं किया है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आएंगे। बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया की दोस्ती को काफी पसंद किया गया। कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, अब तक कुछ भी कंफर्म नहीं है।
यह भी पढ़ें : Oh My God 2 : अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज