India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pushpa 2: पुष्पा 2 वो फिल्म है जिसका इंतजार काफी लंबे समय से फैंस कररहे हैं। लेकिन आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्यूंकि ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही अल्लू अर्जुन के फैंस का heart break हो गया। ये फिल्म सिनेमाघरों में तो आएगी लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ये फिल्म आप 3डी वर्जन में देख पाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्यूंकि ये फिल्म 2D में रिलीज होने जा रही है। ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।
Sunil Pal: क्या सच में कॉमेडियन सुनील पाल हुए थे किडनेप, खुद किए कई बड़े खुलासे
दरअसल, ये खबर जानने के बाद फैंस के चेहरों पर उदासी छा गई क्यंकि ये फिल्म कल यानी 5 दिसंबर को 3D में रिलीज नहीं हो रही है। फिलहाल इसका 2D वर्जन में ही रिलीज होगी । इसके अलावा फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल मेकर्स का कहना है कि फिल्म के हिंदी वर्जन के शोज 4 दिसंबर की रात नहीं चलने वाले हैं। यानी जो लोग हिंदी वर्जन में फिल्म का मिड नाइट शो एंजॉय करने की प्लानिंग कर रहे थे,अब वो मिड नाईट शो इंजॉय नहीं कर पाएंगे।
वहीं सूत्रों के हवाले से एक खबर ये भी है कि पुष्पा 2 का 3डी वर्जन अभी तक तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि 3डी संस्करण अभी तैयार नहीं है। इसलिए, फिल्म के निर्माताओं ने इस हफ्ते 3डी में फिल्म की रिलीज को रोकने का फैसला किया। इसलिए 5 दिसंबर को, फिल्म केवल देश और दुनिया भर में विभिन्न भाषाओं में 2डी वर्जन में दिखाई जाएगी. निर्माताओं ने अब पुष्पा 2 का 3डी वर्जन अगले शुक्रवार यानी 13 दिसंबर में रिलीज करने का फैसला किया है।
Khap Panchayats: खाप पंचायतों की बैठक में किसानों के आंदोलन को समर्थन, सरकार को दी चेतावनी
शायद आपने ऐसी घटना पहले कभी नहीं सुनी होगी। दरअसल अमेरिका के ओहियो से एक…
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं प्रदेश में अब शीत लहरें चलने…
गांव सच्चाखेड़ा, रामराये व सेढामाजरा में जल चौपाल का आयोजन पेयजल सप्लाई चलवाकर टीम पहुचीं…
ब्रह्मसरोवर के स्टॉल नं 672 से 675 पर लगाई भगवद् गीता सत्य बोध प्रदर्शनी India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : भिवानी जिले के लाजपत नगर में बच्चों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weight Gain: हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जो…