होम / Lockup season 2 : कंगना रनौत अपने शो लॉकअप सीजन 2 के साथ इस दिन देंगी टीवी पर दस्तक

Lockup season 2 : कंगना रनौत अपने शो लॉकअप सीजन 2 के साथ इस दिन देंगी टीवी पर दस्तक

BY: • LAST UPDATED : April 4, 2023

इंडिया न्यूज़,(Show Lockup Season 2 Will Start From April): बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अब टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। कंगना रनौत टीवी पर अपना नया शो लॉकअप सीजन 2 लेकर आ रही हैं। शो का पहला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। शो में आए सेलेब्स ने अपनी लाइफ को लेकर ऐसे खुलासे किए, जिससे फैन्स के होश उड़ गए। इस बार कंगना रनौत का ये शो सीधे टीवी पर प्रसारित होगा। सोशल मीडिया पर शो से जुड़े कई अपडेट सामने आ चुके हैं और अब लॉक अप 2 से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है।

इस दिन से ऑनएयर होगा लॉकअप 2

दरअसल, कंगना रनौत का शो जी टीवी पर ऑनएयर होने वाला है और यह जानकारी कई फैन पेज द्वारा पहले ही दे गई थी। दावा किया गया था कि इस शो को सीरीयरल ‘मैं हूं अपराजिता’ का स्लॉप मिल सकता है और श्वेता तिवारी के इस सीरियल की टाइमिंग को बदला जा सकता है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर शो के ऑनएयर होने की तारीख भी सामने आ गई है। दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत लॉकअप 2 के साथ 17 अप्रैल से जी टीवी पर नजर आएंगी। इस दिन से यह शो टीवी पर ऑन एयर होगा। हालांकि, अब तक कुछ भी मेकर्स की तरफ से कंफर्म नहीं हुआ है।

राखी सावंत बनेंगी कंटेस्टेंट

लॉकअप सीजन 2 के लिए मेकर्स ने कई सेलेब्स को अप्रोच किया है, जिसमें बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि इस शो के लिए अली गोनी, करण पटेल के साथ शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी जैसे सेलेब्स को अप्रोच किया गया है। हालांकि कहा जा रहा है कि बिग बॉस के बाद राखी सावंत को लॉकअप में भी देखा जा सकता है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें शो में राखी सावंत की एंट्री की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें : Song ‘Tera Ki Khayal’ out: मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का गाना ‘तेरा की ख्याल’ रिलीज, एक्ट्रेस ने दिखाए किलर मूव्स

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: