Categories: मनोरंजन

Shruti Haasan injured : शूटिंग के दौरान घायल हुईं श्रुति हासन, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाए चोट के निशान

इंडिया न्यूज,(Shruti Haasan injured during shooting): साउथ सिनेमा की सुपरस्टार श्रुति हासन को किसी अलग पहचान की जरूरत नहीं है। इस समय श्रुति हासन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रुति हासन शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं, जिसकी तस्वीर श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। श्रुति की इस फोटो में उनके पैर में चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं।

श्रुति हासन हुईं चोटिल

गुरुवार को श्रुति हासन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में श्रुति हासन के घुटनों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि श्रुति हासन एक्शन सीक्वेंस करते वक्त घुटने पर छिल गई हैं, जिसकी झलक इस फोटो में साफ नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में श्रुति हासन ने लिखा है कि- गुड डे एट वर्क। हालांकि चोटिल होने के बाद भी श्रुति हासन अपने जज्बे को दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। श्रुति हासन की इस फोटो को देख एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए जल्द सलामती की दुआ कर रहे हैं।

सालार में श्रुति हासन

श्रुति हासन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो श्रुति साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म ‘सालार’ में नजर आएंगी। केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही ‘सालार’ सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन एक्शन करती नजर आएंगी।

मालूम हो कि फैंस श्रुति हासन और प्रभास की सालार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ फैंस का मानना है कि श्रुति को ये चोटें ‘सालार’ की शूटिंग के दौरान लगी थीं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Billi Billi Song Release: ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लेटेस्ट सॉन्ग ‘बिल्ली बिल्ली’ हुआ रिलीज

Connect With Us : Twitter, Facebook

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts

Panipat News : रात 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी, उल्लघंना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…

2 hours ago

Rohtak News : लिंग जांच करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 5 लोग को हिरासत में

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…

3 hours ago