होम / Sidharth Kiara Wedding Song: सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग का स्पेशल सॉन्ग यूट्यूब पर हुआ अपलोड

Sidharth Kiara Wedding Song: सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग का स्पेशल सॉन्ग यूट्यूब पर हुआ अपलोड

• LAST UPDATED : February 21, 2023

इंडिया न्यूज,(Sidharth Kiara Wedding Song uploaded on YouTube): सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। 7 फरवरी को उदयपुर में इस कपल ने शाही अंदाज में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। मौका था खास इसलिए इंतजाम भी खास थे। शादी के मौके पर कियारा और सिद्धार्थ की पिछली फिल्म ‘शेरशाह’ का एक गाना रांझा फिर से कंपोज़ किया गया। ये गाना शादी समारोह के मौके पर तब बजाया गया जब कियारा और सिद्धार्थ शादी के हॉल की ओर आ रहे थे। दोनों की शादी राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई। खास बात ये है कि सिड-कियारा की शादी का ये खास गाना अब फैन्स के लिए यूट्यूब पर भी उपलब्ध है।

शादी के लिए दोबारा तैयार किया गया गाना

इस रीक्रिएटेड गाने को खासतौर पर शादी के मौके के लिए तैयार किया गया है। इस कपल की परफेक्ट केमिस्ट्री उनकी रील लाइफ लव स्टोरी से ही साफ पता चल गई थी। दोनों ने अपनी शादी के गाने के लिए फिल्म शेरशाह से रांझा को चुना। इस ट्रैक को अन्विता दत्त और श्रद्धा सहगल ने लिखा है। वहीं प्रेरणा अरोड़ा और अश्विनी बेसौया की जोड़ी ने इसे अपनी आवाज दी है। सिद्धार्थ ने फिल्म शेरशाह में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई है। वहीं कियारा फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में नजर आई थीं।

वहीं यूट्यूब पर गाने को अपलोड किए जाने के बाद से ही फैन्स लगातार इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि ‘ये मेरा फेवरेट सॉन्ग है, इसे और खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया’। वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि ‘इससे प्यारा वेडिंग गिफ्ट नहीं हो सकता।’

यह भी पढ़ें : ‘Hera Pheri 3’ Shooting Begins : शुरू हुई ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग, स्टार कास्ट ही नहीं अब निर्देशक भी गए बदल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT