होम / सिंगर नेहा कक्कड़ के घर गूंजेगी किलकारियां, आईफा में की ऐसी हरकत लोगों को हुआ शक

सिंगर नेहा कक्कड़ के घर गूंजेगी किलकारियां, आईफा में की ऐसी हरकत लोगों को हुआ शक

• LAST UPDATED : June 4, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News: आज 4 जून को आईफा अवॉर्ड्स 2022 का आखिरी दिन है। इस इवेंट का हर दिन खास है सिंगर नेहा कक्कड़ भी अपने पति रोहनप्रीत के साथ इस इवेंट में नज़र आयी। नेहा ने अपने फेवरेट सिंगर केके को खुद के गाने से ट्रिब्यूट दिया। नेहा आईफा के ग्रीन कारपेट पर दिखाई दी। सोशल मीडिया पर जब आईफा 2022 के ग्रीन कारपेट में जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो ट्रोलर्स ने जमकर उन्हें ट्रोल किया।

इस अवॉर्ड में नेहा कक्कड़ रेड कलर का शिमरी गाउन पहने नज़र आयी। ऑफ शोल्डर इस गाउन में पीछे छोटी सी वेल भी है। रेड हाई हील्स और सैटिन ग्लव्ज के साथ नेहा कक्कड़ ने पूरा लुक कैरी किया हुआ है।

नेहा कक्कड़ की ड्रेस इतनी टाइट थी कि उनके कर्व्स साफ दिखाई दे रहे थे। पूरे टाइम नेहा कक्कड़ ने अपनी टमी पर हाथ रखा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो अपने हाथों से पेट को छुपाने की कोशिश कर रही हैं, जो कि थोड़ा बाहर निकला हुआ था। और फिर क्या था लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए।

ट्रोल्स के निशाने पर आईं नेहा कक्कड़

Neha kakkar

रेड हाई हील्स और सैटिन ग्लव्ज के साथ नेहा कक्कड़ अपने पुरे लुक को कैरी करती दिखाई दी। सिंगर ने बालों पर क्रिंपिंग कराई हुई है और लंबाई को एक्स्टेंशन्स से बढ़ाया हुआ है। ग्लव्ज के ऊपर नेहा कक्कड़ ने डायमंड स्टडेड रिंग्स पहनी हैं और ब्रेस्लेट कैरी किया हुआ है। हैवी मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ नेहा कक्कड़ अपने लुक को कम्प्लीट करती दिख रही है।

ये भी पढ़े : IIFA में हनी सिंह का नया अवतार देखने को मिला, परफॉर्मेंस के बीच एआर रहमान के पैर छूते नज़र आये हनी सिंह

क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सचाई

नेहा कक्कड़ 2020 में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंधी थीं। तब से ही नेहा की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई न कोई बात सामने आती रहती है, यूजर्स नेहा कक्कड़ के बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ाने के साथ यह भी कहने लगे हैं कि सिंगर प्रेग्नेंट हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नेहा कक्कड़ ने अपने एक हाथ से पेट को छिपाया हुआ है, जिससे न तो बढ़ा हुआ वजन दिखाई दे और न ही उनका बेली (अगर प्रेग्नेंट हैं तो)। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “यह पक्का प्रेग्नेंट है।” एक और यूजर ने लिखा, “लाल परी, लेकिन बहुत ही गंदी दिख रही है।”

ये भी पढ़े : आईफा 2022 में सामने आई सेलेब्स की तस्वीरें, अबू धाबी में लगी सितारों की भीड़

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT