इंडिया न्यूज, Sita Ramam Hindi Trailer: तमिल, तेलुगु और मलयालम में ब्लॉकबस्टर सिद्ध होने के बाद मृणाल ठाकुर , दलकीर सलमान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म “सीता रामम” का हिंदी में ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म ‘सीता रामम’ अब हिंदी में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। 2 सितंबर को इसे हिंदी में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म रिलीज से पहले इस मूवी का हिंदी ट्रेलर सामने आ गया है जिसे मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके ट्रेलर ने सभी का दिल जीत लिया है।
2 मिनट और 17 सेकेंड के इस ट्रेलर में फिल्म की कहानी 1964 की है। सीता रामम यानी मृणाल और दलकीर की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। जो राम और सीता को समान रूप से निभाते हैं। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते है। फिल्म में रश्मिका 20 साल बाद दोनों की तलाश में निकलती है। जहां से राम सीता के जिंदगी का रहस्य उजागर होता है। फिल्म में साउथ में सुपरडुपर हिट साबित रही है।
ये फिल्म 80 और 60 के दशक में की एक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस फिल्म में सलमान एक सैनिक के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि मृणाल उनकी प्रेमिका के रोल में हैं। ‘सीता रामम’ में रश्मिका मंदाना का किरदार बेहद खास होने वाला है। वह आफरीन नाम की लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में इसकी झलक दिखाई गई थी, जो लोगों को बेहद पसंद आई थी।
मृणाल ठाकुर ने हिंदी सिनेमा के बाद साउथ में डेब्यू किया है। वहीं दुलकर सलमान साउथ के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। मृणाल के साथ सलमान की ये पहली फिल्म है। मृणाल ठाकुर इससे पहले बॉलीवुड फिल्म जर्सी में नजर आ चुकी हैं।
दलकीर-मृणाल की फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से समान रूप से सराहना मिली। तीनों भाषाओं में (तमिल, तेलुगु और मलयालम) रिलीज होने के साथ फिल्म ने लगभग 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई।
फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है। ‘सीता रामम’ को स्वप्न सिनेमा के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में सलमान दुलकर, मृणाल ठाकुर के अलावा, रश्मिका मंदाना, सुमंत, गौतम वासुदेव मेनन, भूमिका चावला और धारुन भास्कर आदि अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
यह भी पढ़ें : Rabba Song Released From Akshay Kumar Cuttputlli: अक्षय कुमार की कटपुतली से रिलीज़ हुआ रब्बा सॉन्ग
यह भी पढ़ें : Bobby Deol Wishes his Mother on Birthday: बॉबी देओल ने इस तरह दी अपनी माँ प्रकाश कौर को जन्मदिन की बधाई
अगर आपको अपने आस पास ही बर्फ़बारी देखनी है तो इस समय हरियाणा में कश्मीर…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है। लगातार evm…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही देशभर में गम…
बस कुछ ही दिनों में साल 2024 का अंत हो जाएगा। लेकिन हरियाणा में ठंड…
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…