इंडिया न्यूज, Bollywood News (Mumbai) :सिंगर सोना मोहपात्रा ने हमेशा ही अपनी आवाज हर मुद्दे पर बुलंद रखी है। कोई भी गंभीर मुद्दा हो या किसी स्टार्स ने कुछ कहा हो, सोना उसमें अपनी राय जरूर रखती हैं। उनके इस बोल्ड बिहेवियर की वजह से कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। बी-टाउन के कई सितारों से पंगे ले चुकी सिंगर ने सुपरस्टार सलमान खान के एक बयान पर आपत्ति जताई थी।
सिर्फ यही नहीं उन्होंने सलमान के खिलाफ और भी कई बातें कही थी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था। हद तो तब हो गई जब हेटर्स उन्हें सिर्फ गालियां ही नहीं बल्कि गंदगी डिब्बे में भरकर भेजने लगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में सोना ने इस मामले पर चर्चा की अब इसी बारे में बात करते हुए सिंगर सोना मोहपात्रा ने कहा कि उन्हें कई दिनों तक रेप की धमकी मिलती रही थी और न जाने उनके साथ क्या-क्या हुआ था।
सोना मोहपात्रा ने बताया कि सलमान खान के खिलाफ बोलने पर उन्हें कितना कुछ सुनना पड़ा था। सिंगर ने कहा, ‘बेहद भयानक ट्रोलिंग, मौत की धमकी और मेरे स्टूडियो में मल भरकर डिब्बे भेज रहे थे हेटर्स। क्योंकि मैंने सलमान खान के मिसोजिनिस्ट स्टेटमेंट को बुरा कहा जो कि वायरल हो गया। इस पूरे मामले से निपटने के लिए मुझे दो महीने का समय लग गया था,जो बेहद डरावना था। सिंगर ने कहा कि ये काम एक मजबूत डिजिटल आर्मी का था, जरूरी नहीं कि एक्टर के फैंस ने ये किया हो। जिसमें महिला और बाल विकास मंत्री को ‘I Am Being Trolled’ हैशटैग निकालना पड़ा था। ऑनलाइन स्तर पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए ये सब भी करना पड़ा था।’
”उस वक्त डराने और धमकाने की ऑनलाइन संस्कृति को ये हेटर्स बढ़ावा दे रहे थे और महिलाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दूर रहने की खुलकर धमकी दे रहे थे, पर ये सब कुछ सोचा समझा हुआ प्लान था. बहुत सारे पेड bots थे जिन्होंने इस खेल को शुरू किया था इसलिए मैंने इसे आगे बढ़ाने का डिसिजन लिया.’
2016 में सोना महापात्रा ने सलमान खान के मिसोजिनिस्ट कमेंट की आलोचना की थी। दरअसल, फिल्म सुल्तान के थका देने वाले शूट के बाद सलमान ने कहा था कि उन्हें एक ‘रेप की हुई महिला’ जैसा महसूस हो रहा है। उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ था। सलमान के पापा सलीम खान ने माफी भी मांगी, पर सलमान ने चुप्पी साध रखी थी।
सलमान के इसी बयान पर सोना ने उनकी निंदा की थी. उन्होंने कहा था- ‘महिलाओं की पिटाई, लोगों पर चढ़ाई कर देना, वाइल्ड लाइफ का कत्लेआम और फिर #देश का हीरो. ‘उचित नहीं है’। ऐसे समर्थकों से भरा है भारत. सुना है कि सलमान ने अपने बयान को वापस लेने की कोशिश की थी। सॉरी बोलने से दुख नहीं होगा. करोड़ों लोगों के आइडल! अपने पापा से हर रोज सॉरी बुलवाना अच्छी बात नहीं है। अपने फैंस को कुछ अच्छा सिखाएं।
आपको बता दें, सोना इसके बाद भी सलमान के खिलाफ बोल चुकी हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फिल्म भारत छोड़ने पर सलमान खान ने कुछ बयान दिया था, जिस पर सोना ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी थी।