इंडिया न्यूज़, मुंबई
बॉक्स आफिस पर आजकल साउथ फिल्मों का सिक्का है। साउथ के सुपरस्टर महेशबाबू का अपना अलग ही जलवा है। महेश बाबू लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं। अगर उनके लाइफ स्टाइल की बात की जाये तो उनके पास आलीशान बंगले से लेकर कई लग्जरी कारे हैं। (South Actor Maheshbabu Bought a New Electric Car)अब एक्टर के कार कलेक्शन में एक और महंगी गाड़ी शामिल हो गई है। महेश बाबू ने अब एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। पर्यावरण के लिहाज से यह कार बेहतरीन है, क्योंकि इसमें प्रदूषण की समस्या नहीं है। महेश बाबू ने अपनी नई कार की तस्वीरें शेयर की हैं।
इस कार की कीमत इतनी महंगी है की उस बजट में छोटी मोटी फिल्म भी बनाई जा सकती है। महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई कार की फोटो शेयर की है। और कैप्शन में लिखा हैं – साफ-सुथरा, हरा-भरा और संरक्षित फ्यूचर मैं अपने घर लाया हूं।
Read Also : घर पर बनी नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम है गर्मियों में बहुत इफेक्टिव Homemade Natural Sunscreen Cream
#ऑडी एक्सपीरियंस के लिए मैं बहुत ज्यादा रोमांचित हूं। आपको बता दें कि उन्होंने ऑडी की ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपए है। (South Actor Maheshbabu Bought a New Electric Car)ये कार महंगी होने के साथ साथ लग्जीरियस भी है। इस कार का रंग डार्क शेड में है। पर्यावरण का ख्याल रखने के लिए लोग महेश बाबू के इस इनीशिएटिव की तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ऑडी की ई-ट्रॉन कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद बड़े आराम से 360 से 484 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। इस कार में 95 KWH बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप है। साथ ही यह गाड़ी 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार का पिकअप बेहत अच्छा है। 50 KW फास्ट चार्जर से इस कार को 2 घंटे में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। ऑडी की ई-ट्रॉन कार में कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं। 3डी प्रीमियम साउंड सिस्टम के अलावा इसमें इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, डायनामिक लाइट के साथ डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और पैनोरेमिक सनरूफ जैसे कई फीचर शामिल हैं।
Read Also : आज है रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का हैप्पी बर्थडे Today’s Mukesh Ambani’s Birthday