इंडिया न्यूज
Stylish Outfit of Actress : एक्ट्रेस का स्टाइलिश आउटफिट
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का बड़ा सा कोट और दो तरह की हील्स पहनें मचा रही कोहराम।
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का अतरंगी अवतार फिर से एक बार खबरों में छाया हुआ है। बड़ा सा कोट पैंट पहनकर, खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने दो अलग-अलग तरह की हील्स पहनकर फोटोशूट करवाया है। जहां बीते दिनों जैकलीन फर्नांडिस की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई थी।
ब्रेक के बाद फिर से एक बार हमें जैकलीन फर्नांडीज का वही पुराना रूप देखने को मिल रहा है। हाल ही में उनका 365 डेज के एक्टर मिशेल मोरोन के साथ एक नया गाना आया, जिसका टाइटल था मुड़ मुड़ के तो वहीं अब ये एक्ट्रेस का अतरंगी फोटोशूट सबकी नजरों में छाया हुआ है।
अपने अतरंगी फोटो शूट के साथ जैकलीन ने कैप्शन भी दिया है झ्र द एक्स फॉर्गेट्स बट द ट्री रिमेंबर्सङ्घ जैकलीन दो अलग-अलग हील्स पहने हुए वाइट बॉडी सूट के साथ पूरे दिल से पोसेस देती दिख रही हैं। इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में जैकलीन का मदहोश अंदाज 90२ की यादों को ताजा कर रहा है।
कुछ ही मिनटों में जैकलीन फर्नांडीज की इन खुशनुमा तस्वीरों ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। उनकी इस तस्वीरों पर लगातार लाइक्स और कमेंट की बौछार हो रही है। फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई नामी चेहरे भी जैकी की इन तस्वीरों पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में आए नए गाने मुड़ मुड़ के देख के चलते जैकलीन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी हैं। यह एक पेप्पी डांस सॉन्ग है। जिसमें हमें जैकलीन फर्नांडीज के किलर मूव्स देखने को मिले। जैकलीन फर्नांडीज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर जैकलीन फर्नांडीज के 58 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Also Read: Know About Katrina Kaif’s Superhero Movie जानें कैटरीना कैफ की सुपरहीरो मूवी के बारे में
Also Read: Karan Deol’s First Film Became a Flop करण देओल की पहली ही फिल्म हो गई फ्लॉप
Also Read: Stylish Outfit of Actress एक्ट्रेस का स्टाइलिश आउटफिट
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honeytrap : पानीपत में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Nude Body Found : पानीपत शहर के भैंसवाल रोड…